चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले कुमारडुँगी थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग समेत एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुमारडुँगी थाना क्षेत्र में अंधारी गाँव टोला तिरियासाई में बुधवार दिन करीब दो बजे को आकाशीय बिजली की चपेट में आने एक की मौत हो गई थी।
जबकि तीन लोग घायल थे बताया जा रहा था कि खेत में काम करते समय सभी वज्रपात की चपेट में आ गए थे वहीं मधुसुदन गागराई उम्र करीब 65 वर्ष दुघजुड़ी गाँव टोला गाड़ासाई रामायसाई में लगभग तीन बजे मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गई। एक साथ दो मौतों से टोंलो में जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दोनों टोंलो में शवों को देखकर मातम छा गया। इन दोंनो शवों को कुमारडीँगी थाना की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पाल चाईबासा भेज दिया है।