चिरुबेड़ा: सामाजिक बहिष्कार का मामला पहुंचा निर्णायक मोड़ पर, न्यायालयीन प्रक्रिया में गोप समुदाय का पक्ष मजबूत मिली अगली तिथि

चिरुबेड़ा: सामाजिक बहिष्कार का मामला पहुंचा निर्णायक मोड़ पर, न्यायालयीन प्रक्रिया में गोप समुदाय का पक्ष मजबूत मिली अगली तिथि


Chaibasa  ः उपायुक्त न्यायालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा में चिरुबेड़ा के एक विशेष समुदाय को टारगेट कर सामूहिक बहिष्कार विवाद मामले की सुनवाई निर्धारित थी, जिसमें गोप समुदाय कि ओर से रवि गोप स्वयं और सहयोगी में रामहरि गोप के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित हुए। हालांकि संबंधित प्रखंड के अनुविभागीय पदाधिकारी (SDO) द्वारा आवश्यक जांच रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत नहीं की जा सकी, जिस कारण माननीय उपायुक्त महोदय द्वारा अगली सुनवाई की तिथि नियत की गई। अब तक की न्यायालयीन कार्रवाई गोप समुदाय के पक्ष में सकारात्मक रही है, जिससे पूरे विश्वास के साथ आशा है कि अंतिम निर्णय न्यायोचित होगा और क्षेत्र की जनता को न्याय मिलेगा।

पूरी निष्ठा, प्रमाण और संविधान सम्मत तरीके से न्यायालय में गोप समुदाय के लोगों ने रखा बात। यह संघर्ष केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि चिरुबेड़ा और आस-पास के क्षेत्रीय अधिकारों एवं गोप समुदाय के सम्मान की रक्षा के लिए है। इस दौरान रामहरि गोप ने चिरुबेड़ा से आए हुए महिला पुरुष से अपील करते हुए बताया कि जिस- जिस क्षेत्र में हमारे समुदाय के लोग रहते हैं सभी एकजुट होकर इस न्यायिक संघर्ष में नैतिक समर्थन बनाए रखे। न्याय की इस राह पर हमारा कदम आगे भी मजबूती से जारी रहेगा। काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post