सरायकेला: सरायकेला जिले के गम्हरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग वृद्ध की मौत का मामला तुल पकड़ने लगा है। स्थानीय पूर्व पार्षद और ग्रामीण दिव्यांग वृद्ध की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य केंद्र को बता रहे हैं। इस मामले में जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सिविल सर्जन सरायकेला को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले पर सिविल सर्जन सरायकेला को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के उपायुक्त महोदय ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही से हुई दिव्यांग वृद्ध की मौत पर क्या कार्रवाई होती है।
स्थानीय लोग और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय पार्षद और ग्रामीण दिव्यांग वृद्ध की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के कारण दिव्यांग वृद्ध की मौत हुई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।