होम गार्ड बहाली को लेकर उपायुक्त नें प्रखंड वार प्रारंभ हो रहे शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा के तदर्थ की जा रही तैयारियों का किया निरीक्षण

होम गार्ड बहाली को लेकर उपायुक्त नें प्रखंड वार प्रारंभ हो रहे शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा के तदर्थ की जा रही तैयारियों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने बताया गृह रक्षक नव नामांकन जांच परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र में प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ होगा


अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अलग-अलग प्रखंड कोड के साथ जारी किया गया है, जिसमें प्रथम चार अक्षर सलंग्न प्रखंड के नाम से है


उपायुक्त ने बताया कि यह जांच परीक्षा 20 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 3 अगस्त 2025 तक संचालित होगी

संतोष वर्मा

Chaibasaः पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा जिला अंतर्गत गृह रक्षक नव नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन केज तहत जिला स्कूल मैदान-चाईबासा (चाईबासा रेलवे स्टेशन के नजदीक) में 20 जुलाई 2025 से प्रखंड वार प्रारंभ हो रहे शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा के तदर्थ की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया गया कि परीक्षा स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पूरे मैदान को 5 जोन में विभक्त किया गया है। शारीरिक जांच परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ लगानी है, जो यहां मैदान का पांच चक्कर होगा। दौड़ परीक्षा का रिजल्ट के प्रकाशन के लिए उच्च तकनीक का सहयोग लिया जा रहा है। जो सटीकता के साथ दौड़ के समय की गणना करेगा।


उपायुक्त ने बताया गृह रक्षक नव नामांकन जांच परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र में प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि नवाचार के तहत अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अलग-अलग प्रखंड कोड के साथ जारी किया गया है, जिसमें प्रथम चार अक्षर सलंग्न प्रखंड के नाम से है। उपायुक्त ने बताया कि यह जांच परीक्षा 20 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 3 अगस्त 2025 तक संचालित होगी और इसमें प्रखंड वार निर्धारित तिथि को संलग्न प्रखंड के अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे। अभ्यर्थियों की समुचित पहचान अथवा किसी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए वेरिफिकेशन/निबंधन स्टॉल पर अभ्यर्थियों के उंगली पर अमिट स्याही का निशान भी लगाया जाएगा। परीक्षा परिसर के भीतर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लाने की मनाही रहेगी।

उपायुक्त के द्वारा अभ्यर्थियों के लिए विशेष सूचना देते हुए कहा गया कि प्रत्येक दिन प्रखंड वार निर्धारित शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा हेतु परीक्षा स्थल पर आने वाले अभ्यर्थियों के लिए समय का विशेष ध्यान रखा गया है। *उन्होंने कहा कि परीक्षा स्थल पर प्रवेश समय प्रातः 6:00 बजे प्रारंभ होगा और उस दिन निर्धारित प्रखंड के रोल क्रमांक 100001 से रोल क्रमांक 100200 के अभ्यर्थियों को ही प्रवेश का मौका मिलेगा। पुनः 7:00 बजे से रोल क्रमांक 100201 से रोल क्रमांक 100400 के अभ्यर्थियों का प्रवेश, सुबह 8:00 बजे से रोल क्रमांक 100401 से रोल क्रमांक 100600 के अभ्यर्थियों का प्रवेश, सुबह 9:00 बजे से रोल क्रमांक 100601 से रोल क्रमांक 100800 के अभ्यर्थियों का प्रवेश और सुबह 10:00 बजे से रोल क्रमांक 100801 से रोल क्रमांक 101000 के अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा और यह क्रम प्रत्येक दिन निर्धारित प्रखंड के अभ्यार्थियों के लिए मान्य रहेगा।ज

उक्त निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post