गम्हरिया: सरायकेला जिले के कोलाबीरा स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट पांच में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कंपनी के सीओओ शक्ति सेनापति और एचआर भूपेंद्र लोधी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शिविर में रक्तदान करने के लिए कर्मचारियों की लंबी कतारें देखी गईं। इस बार 700 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया है।
संस्थान के सेफ्टी इंचार्ज नवीन सिन्हा ने बताया कि लगातार प्रबंधन के निर्देश पर रक्तदान शिविर आयोजित होता है, जिसका उद्देश्य होता है कि जरूरतमंदों तक उचित समय पर रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। अब तक 200 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान संपन्न कर दिया है। नवीन सिन्हा ने बताया कि उनका सबसे प्रथम प्रयास होता है कि ब्लड बैंक में आ रही रक्त की कमियों को भी पूरा करने में सहयोग हो सके।
रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट के कर्मचारियों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया।आयोजकों ने कर्मचारियों की भागीदारी की सराहना की और कहा कि यह शिविर जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा सहयोग होगा।