रांची: समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से श्री विद्याकुलम विद्यालय ठाकुरगाँव में पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत पौधारोपण सह पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर 51 स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बिच पौधा वितरण किया गया एवं विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए गए। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बुढ़मू खंड के व्यवस्था प्रमुख मुकेश कुमार कुशवाहा, ठाकुरगाँव मुखिया सचिन पाहन, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार जी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को पर्यावरण एवं पौधारोपण सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण बातें बताई एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक भी किया।
इस अवसर पर श्री विद्याकुलम विद्यालय के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक श्री अतिन्द्र नाथ वैद्य ने बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने व लगाए पौधे को संरक्षित करने एवं क्षेत्र में उपस्थित वृक्ष को बचाये रखने के लिए शपथ भी दिलाया।
मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विद्याकुलम की मुख्य शिक्षिका रश्मि पाठक, पूजा कुमारी,नीति ( तेजस्वी) कुमारी व प्रशांत कुमार,आशीष कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।