सरायकेला: नीमडीह में सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस टीम ने सड़क पर चल रहे वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान एक मोडिफाइड मोटरसाइकिल पकड़ी गई।
नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि मोडिफाइड वाहन सड़क हादसों के खतरे को बढ़ाते हैं और तेज रफ्तार व खतरनाक ड्राइविंग को बढ़ावा देते हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मालिक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।