Chaibasa: बड़ाजामदा में डकैती का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार


मुख्य सरगना संजीव मिश्रा समेत गैंग के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे दो कार, पिस्टल, मोबाइल व 20 हजार नकद बरामद


santosh verma

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा (बड़ाजामदा ओपी) क्षेत्र में 14 अक्टूबर की रात हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 20 हजार रुपये नकद, एक पिस्टल, सात मोबाइल फोन, एक चाइनीज सीढ़ी और दो चारपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के पास रहने वाले अनिल चौरसिया के घर में रात्रि 12 बजे हथियारबंद अपराधी घुस आए थे। पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों ने घर से 2.5 लाख रुपये नकद, सोने की चेन और ब्रेसलेट लूट लिया था।

घटना के बाद गुवा (बड़ाजामदा ओपी) कांड संख्या 45/25, दिनांक 14.10.2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक प. सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम में बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव, नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, गुवा थाना प्रभारी नितेश कुमार तथा तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे। एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सरगना संजीव मिश्रा समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 

संजीव मिश्रा पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वही इस गैंग का मास्टरमाइंड है। गिरफ्तार आरोपीयों में राज कुमार बैनों, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता रामदास बैनों, गाँव -आदित्यपुर, माझीटोला, (नियर हरि मंदीर), थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला-खरसावां। पिन्टू कुमार बारीक, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता - स्व० बोधि नाथ बारीक, सा०- घाधी नारायणपुर, थाना सरायकेला, जिला - सरायकेला - खरसावाँ (झारखण्ड), वर्तमान पता - आदित्यपुर वस्ती दुर्गा मैदान के बगल में J रोड, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला-खरसावाँ (झारखण्ड)। दीपक महतो, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता स्व० राम बालक महतो, सा०- बर्मा माइंस लघुवर नगर, थाना- बर्मा माइंस, जिला - पूर्वी सिंहभूम जमशेदपूर (झारखण्ड)। रामा शंकर गुप्ता, उम्र करीब 50 वर्ष, पिता स्व० लालु प्रसाद गुप्ता, सा०- बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के नजदीक, थाना गुवा (बड़ाजामदा ओ० पी०), जिला- प० सिंहभूम चाईबासा (झारखण्ड)। जिन्हें छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post