जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा मेरे खिलाफ ग्रामीणों को बरगलाना बंद करें,6 साल के कार्यकाल में मैंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को दिलाई स्वीकृति

 जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा मेरे खिलाफ ग्रामीणों को बरगलाना बंद करें,6 साल के कार्यकाल में मैंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को दिलाई स्वीकृति



जनता ने मुझे विधायक बनाया है, मैं जनता के विरोध का समर्थन करता हूँ,और जनता के साथ हूं.  विधायक सोनाराम सिंकु

चाईबासा कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम माँझी ने संवेदक उपेंद्र शर्मा के खिलाफ विभाग को पत्र लिखा है

राज्य में सबसे अधिक जगन्नाथपुर विधानसभा में स्पेशल सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है

मैं बेतरकिया सुकरिपाड़ा सड़क का कार्य में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए विधानसभा में सवाल उठायाः सोनाराम सिंकु

DMFT योजना अंतर्गत दूधबिला पंचायत में ताड़ेया मुख्य सड़क से ग्वाला टोली होते हुए समशान घाट तक पीसीसी सड़क की स्वीकृति हुई है, जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा

santosh verma

Chaibasa ः बेतरकिया गांव में 4 नवंबर को जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए गए आंदोलन के बाद अब यह मामला राजनीतिक सरगर्मी का केंद्र बन गया है. ग्रामीणों ने जहां सड़क की दुर्दशा को लेकर सरकार से लेकर स्थानीय विधायक सोनाराम सिंकू तक पर आरोप लगाए थे, वहीं गुरुवार को जगन्नाथपुर विधायक सह सत्तारूढ दल के उपमुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु ने कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर स्थिति स्पष्ट की। और विरोधियों पर तिखा प्रहार करते हुए जोरदार हमला किया और कहा की 25 साल बनाम 6 साल का कार्यकाल देखें तो अंदाजा लग जायेगा छह साल में सड़को का जाल केसे विछा है.प्रेस वार्ता के दौरान विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पूरी तरह जायज और वाजिब है। उन्होंने कहा कि बेतरकिया गांव के लोगों ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। ऐसे में मेरा भी फर्ज है कि उनकी समस्याओं को सुनूं और समाधान करूं।

विधायक ने बताया कि बेतरकिया की सड़क बीते बीस वर्षों से जर्जर स्थिति में है। वर्ष 2019 के पूर्व इस सड़क का टेंडर निकला था, और निर्माण कार्य संवेदक उपेंद्र नाथ शर्मा को दिया गया था। परंतु ग्रामीणों की शिकायत पर यह पाया गया कि कार्य घटिया ढंग से किया जा रहा है। इसके बाद संवेदक को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया, जिससे सड़क का कार्य अधूरा ही रह गया।

उन्होंने कहा, हम प्रयास कर रहे हैं कि इस सड़क का पुनः निर्माण शीघ्र शुरू हो। फाइल की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही ग्रामीणों को अच्छी सड़क मिलेगी। विधायक सिंकू ने बताया कि उन्होंने दुधबिला पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं।उन्होंने कहा, जहां 50 सालों से सड़क नहीं थी, वहां हमने सड़क बनाई। बिजली, पानी और पुलिया का निर्माण कराया। जनता की हर मांग को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। एक साथ सभी कार्य करना संभव नहीं है, लेकिन प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान विधायक सिंकू ने कहा कि हमसे पहले यहां एक दंपति ने बीस वर्ष से अधिक समय तक शासन किया, लेकिन वे इतने वर्षों में भी उतना काम नहीं कर पाए जितना हमने छह वर्षों में किया है।उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग पर्दे के पीछे से ग्रामीणों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ऐसे लोगों की मंशा सफल नहीं होगी। हम जनता के बीच जाएंगे, उनकी आवाज सुनेंगे और उनकी हक के लिए जिला से लेकर राजधानी तक जाने से पीछे नहीं हटेंगे।

विधायक ने जेटेया सड़क की स्थिति पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क का सेंक्शन हो चुका है, सिर्फ टेंडर प्रक्रिया बाकी है।उन्होंने कहा घाटशिला चुनाव समाप्त होते ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सारी फाइलें सचिव के पास हैं और जल्द ही सड़क निर्माण का शिलान्यास होगा।

विधायक ने यह भी स्वीकार किया कि जेटेया सड़क भी उनके विधायक बनने से पहले से ही खराब स्थिति में थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह दुरुस्त करने की योजना पर कार्य चल रहा है।

अंत में विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा, जनता की आवाज को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा। हर गांव में विकास पहुँचे, यही हमारी प्राथमिकता है.ग्रामीण कार्य विभाग में फंड नहीं रहने के कारण बहुत सारे सड़क का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है, जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। मैं बता देना चाहता हूं कि राज्य में सबसे अधिक जगन्नाथपुर विधानसभा में स्पेशल सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। मैं बेतरकिया सुकरिपाड़ा सड़क का कार्य में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए विधानसभा में सवाल उठाया,साथ ही दूधबिला पंचायत में पूल निर्माण करा रहा हूं, साथ ही स्वास्थ्य उप केंद्र और स्कूल के साथ साथ pcc सड़क का भी स्वीकृति जिला से कराया गया है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post