Ghatshila by-election: घाटशिला उपचुनाव में झामुमो का दमदार प्रदर्शन - एक ओर कल्पना सोरेन की विशाल जनसभा, दूसरी ओर सांसद विजय हांसदा का जनसंपर्क अभियान


घाटशिला: घाटशिला उपचुनाव को लेकर आज झामुमो के दो बड़े नेताओं का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। एक ओर गांधनिया हाट मैदान में झामुमो की कद्दावर नेत्री और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने विशाल जनसभा को संबोधित किया, वहीं दूसरी ओर राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने गालूडीह जोन के बाघुड़िया पंचायत अंतर्गत कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।


जनसंपर्क के क्रम में सांसद विजय हांसदा ने सबसे पहले बाघुड़िया में पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने पहाड़पुर, चाड़री, गुड़ाझोर और काशपानी जैसे सुदूरवर्ती इलाकों का दौरा किया। ग्रामीणों से संवाद करते हुए सांसद ने उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि चुनाव के बाद हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

गुड़ाझोर सबर टोला की समस्याओं पर विशेष चर्चा करते हुए सांसद हांसदा ने कहा कि, “इस टोला की परेशानियों का समाधान सबसे पहले किया जाएगा। राज्य की अबुआ सरकार आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। मैं स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से इस विषय पर चर्चा करूंगा।”


सांसद ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की अबुआ सरकार सुदूर इलाकों तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि “क्षेत्र के विकास के लिए स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन ही उपयुक्त प्रत्याशी हैं। 11 नवंबर को ‘तीर-धनुष’ निशान पर वोट देकर झामुमो की जीत सुनिश्चित करें।” 

सांसद की बातों से उत्साहित ग्रामीणों ने झामुमो के पक्ष में जमकर नारे लगाए- 
“स्व. दिसोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहे”,
“स्व. रामदास सोरेन अमर रहे”,
“विजय हांसदा जिंदाबाद”,
“सोमेश सोरेन जिंदाबाद।”

एक ओर कल्पना सोरेन की विशाल जनसभा और दूसरी ओर विजय हांसदा का जनसंपर्क - दोनों ने घाटशिला उपचुनाव में झामुमो के पक्ष में माहौल को और अधिक प्रबल बना दिया है। ग्रामीणों में झामुमो के प्रति गहरा विश्वास और उत्साह साफ झलक रहा है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post