Saraikela: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर सरायकेला समाहरणालय में गूंजा राष्ट्रगीत


सरायकेला: राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरायकेला खरसावां जिला समाहरणालय प्रांगण में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की। इस दौरान उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा की उपस्थिति में राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सरायकेला की छात्राओं के साथ उपायुक्त एवं डीडीसी ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया।


इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के संयुक्त निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि नई पीढ़ी में राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को और सशक्त किया जा सके। मौके पर जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post