सरायकेला: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला पुलिस अपने सफलताओं की सीढ़ी लगातार चढ़ती जा रही है जहां आज कोल्हान के दो कुख्यात अपराधियों को आदित्यपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है वही सरायकेला एसपी के कुशल नेतृत्व की विशेष टीम के द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर संतोष थापा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही अनुमान लगाया जा रहा है की क्या अपराध का अंत दिल्ली में होगा। इस कड़ी के नए-नए पहलुओं से हम आपको लगातार अवगत कराते रहेंगे, फिलहाल के लिए इतना ही।
BREAKING: संतोष थापा दिल्ली एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार, क्या हो जाएगा एनकाउंटर?
byeDesk - johardigitalmedia
-
0