मंझारी थाना अन्तर्गत ग्राम टेंगरा तालासाई मे वैज्ञानिक को ठेंगा दिखाने वाला घटना सामने आया


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अन्तर्गत ग्राम टेंगरा तालासाई मे वैज्ञानिक को ठेंगा दिखाने वाला घटना सामने आया है। मामला बीते 2 जुलाई मंगलवार को हरिश बिरूवा नामक व्यक्ति की टीवी बीमारी से मृत्यु हो गया।तीन जूलाई बुधवार को दिन के 8 बजें समाजीक दस्तुर से दफनाया गया। 

ठीक रात्रि के 8 बजें उस मिट्टी के घर मे आचानक एक अजीब सा आवाज आया, आवाज आने के बाद उस कमरा में जाकर देखा तो, कमरा का जमीन फटा हुआ है, उस स्थान पर एक कंकाल का खोपड़ी व हाथ निकला हुआ है. इसे देखकर घरवालो मे एक डर आ गया, शव की दफनाने के बाद घर पर कंकाल कैसे आया, ये समझ से परे है। कोई बता रहा है चत्मकार, तो कोई बोल रहा मृतक का दुसरा रूप सामने आया है।

इस घटना क्षेत्र व अन्य जिला स्थानों पर चर्चा का विषय जोरो से होने लगा। शनिवार को घटना स्थल पहुंचा तो उक्त घर मे लोगो की हुजुम लगा हुआ है। उस घर मे एक लड़का मिला जिसका नाम साधुचरण बिरूवा उम्र करीब 26 वर्ष है। उन्होनें बताया कि चाचा हरिश बिरूवा का मृत्यु लम्बी बीमारी व टीबी के कारण देहान्त हो गया। शव को दिन के 8 बजें दफनाया गया, ठीक रात्रि के 8 बजें उसी के घर मे ही आवाज के साथ जमीन पटा उस जमीन से एक कंकाल निकल गया, ये समझ से परेह है।

किया कहती है मृतक की पत्नी शुरू बिरूवा

मेरे पति काफी दिनों से बीमार था, साथ ही टीवी मरीज भी था, मंगलवार को मृत्यु हो गया, बुधवार को दफनाया, दफनाने के बाद घर का जमीन पटकर कंकाल निकला, शायद मेरे पति का ही दुसरा रूप आया है, अभी हमलोग शुद्धीकरण भी नही हुआ है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post