चाईबासा/संतोष वर्मा: ग्रमीणों और आम आदमी से कोकचो ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल का व्यवहार अच्छा नहीं है। पुलिस की लापरवाही की वजह से जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। विधि व्यवस्था और अवैध कार्य मामले में थाना प्रभारी असक्षम साबित हो रहें है। मेघनाथ मंडल से इलाका संभल नही रहा है। जिसकी वजह से छोटे-छोटे विवाद भी विकराल रूप धारण कर रही है। अपराधियों और असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
शनिवार को कोल्हान डीआईजी से गुहार लगाने पहुंचे कोकचो ओपी के तांतनगर निवासी कुशल राज बुड़ीऊली ने मांग पत्र में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोकचो ओपी में किसी भी कीमत पर अवैध वसूली को बड़ावा नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाला कोई भी सख्स हो, उसे बख्सा नही जाना चाहिए, उसकी जगह जेल है। कुशल राज बिरुली ने कहा कि थाना प्रभारी ने मेरे द्वारा लिखित शिकायत को लेने से अस्वीकार कर दिया बोला कि तुम लोगों का कोई कम नहीं करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए छोटा-मोटा मामले को सुलझाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं लेते हैं, दिनभर ट्रैक्टर मालिकों से पैसा वसूली में व्यवस्था रहता है उसका मोबाइल नंबर को ट्रैक करने से हर एक चीज का सबूत मिल सकता है। जिसको लेकर मैं अपने आप मे बहुत ही आहत हूँ।
पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों को अपशब्द कह कर मनोबल को तोड़ने का काम किया है। सुनियोजित अपराध को बड़वा देने के लिए हर एक अवैध कार्य से प्रति व्यक्ति से महीना का तीन हजार वसूली करने में व्यस्त हैं पूर्व में भी एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़े पैमाने पर वायरल हुआ था जिसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना शर्मनाक घटना है और इस घटना की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोकचो थाना प्रभारी को अविलंब हटाने की जरूरत है। ग्रामीण और जनता में थाना प्रभारी के ढुलमुल रवैया को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
अवैध कार्य से ही अपराध को बड़वा मिलता है इसलिए क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए जुझारू और जनता के हित मे अपराधियो पर लगाम लगाने वाला थाना प्रभारी को पदस्थापित किया जाए, ताकि जनता और पुलिस को लेकर विश्वाश कायम हो सके।