बड़ी खबर चाईबासा से: मझगांव विधानसभा से झामूमो देगी सुनिल सिरका को टिकट लड़ेगे चुनाव, क्षेत्र में सुनिल सिरका का दौरा हुआ तेज

मझगाँव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति का विधानसभा चुनाव में एक दुसरे का सामना झामुमो के जिला संयुक्त सचिव सुनील सिरका से होने की संभावना 

निरल पूर्ति पर मिसनरी को आगे बढ़ाने का ठप्पा लगने और बाहरी पूँजी पतियों को ठेका देने के कारण पार्टी इस बार सुनील सिरका को टिकट देने पर विचार कर रही है; सूत्र

पार्टी सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक हो आदिवासी समुदाय को इस बार टिकट देगी पार्टी

पार्टी नेतृत्व सुनिल सिरका को टिकट दे कर सरना और मिसनरी का मुद्दा को खत्म करना चाहती है?


चाईबासा/संतोष वर्मा: मझगांव विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह झामुमो का जिला संयुक्त सचिव सह ग्रामीण संवेदक संध का अध्यक्ष पश्चिमी सिंहभूम तथा विधायक निरल पूर्ती का प्रतिनिधि सुनिल सिरका का दौरा तेज होने से सरगर्मी बढ़ गई है, और आगामी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मझगांव बिधानसभा से झामुमो की पहली पसंद सुनिल सिरका है और इस विधानसभा से सुनिल सिरका ही झामुमो के टीकट पर चुनाव लड़ेगे यह तय है.

जबकी दो ट्रम झामुमो के जिला कोषाध्यक्ष व केंद्रीय सदस्य के रूप में की पार्टी संगठन के लिए कार्य कर चुके है, और विधायक निरल पुर्ती का प्रतिनिधि वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के प्रिय नजदीकी एवं खास माने जाने वाले मझगाँव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति का विधानसभा चुनाव में एक दुसरे का सामना झामुमो के जिला संयुक्त सचिव सह पश्चिमी सिंहभूम जिला ग्रामीण संवेदक संघ के अध्यक्ष सुनील सिरका से होने की संभावना के बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म होता देखा जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक झामुमो के केंद्रीय कमिटी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सुनील सिरका को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है. केंद्रीय कमिटी के एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की मांग पर तथा जनता के द्वारा सरना आदिवासी  नेता को ही इस बार प्रत्याशी बनाने की मांग रखी है, इसी क्रम में पार्टी के युवा लोकप्रिय नेता के रूप में उभर रहे सुनिल सिरका पर दाँव लगाने की मुहर लगने वाला है.

सूत्रों के अनुसार पार्टी अपने विधायक निरल पूर्ती को ड्रॉप करने यानी टिकट नहीं देने तथा संगठन के काम में लगाने पर विचार कर रही है. दुसरी ओर यह भी बड़ी खबर है कि इस पुरे घटना और पर्दे के पीछे का खेल को निरल पूर्ति देख रहे हैं और उनके जानकारी में भी है.विधायक निरल के पास विकल्प के रूप में चम्पाई सोरेन हैं, जिनसे लगातार सम्पर्क बनाये रखने की भी सूचना है. दशहरा के बाद सिंहभूम में बड़ा राजनीतिक धमाका होने की भी सूचना है.

इस पुरे प्रकरण में भाजपा के सम्भावित प्रत्याशी पूर्व मंत्री बड़कुँवर गंगराई का किया होगा, यह भी भाजपा में चिन्तन के दौर से गुजर रही है. मझगाँव विधानसभा में निरल पूर्ति के कार्यकाल में ईसाई मिशनरी का तेजी से बढ़ना, गिरजा घर बनना, बाहरी पूंजीपति को ठेका देना चर्चा में है, कुल मिलाकर  पार्टी के सर्वे में विधायक के खिलाफ एंटी कॉमबेंसी है.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post