सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले 14 प्रत्याशियों को किया गया चुनाव चिन्ह आवंटित, आज से बहाएगें पशिना

एक नबंर में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा तो दुसरे नबंर पर झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी तो नबंर तीन पर बहुजन सामाज पार्टी के प्रत्याशी प्रदेशी लाल मुण्डा है



चाईबासा/संतोष वर्मा : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र 10 से लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तथा पार्टी स्तरीय प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है क्रमवार।अब 10-सिंहभूम (अ०ज०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का निर्वाचन अभ्यर्थी का नाम, पार्टी तथा चुनाव चिन्ह इस प्रकार है।

चुनाव चिन्ह मिलते है सभी दलों के पार्टियों का प्रचार वाहन सड़कों पर देखने को मिलने लगें है। और आज से सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने छेत्र में प्रचार में जुट गये है। वैसे तो सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में कुल पार्टी 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहें है जिसमें पांच र्निदलिय प्रत्याशी शामील है। अब देखिए किस पार्टी को किया चुनाव चिन्ह मिला एक नजर में।

क्रम सं

01 गीता कोड़ा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह कमल

02 जोबा माझी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह तीर-कमान

03 परदेशी लाल मुंडा, बहुजन समाज पार्टी, के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह हाथी


(ii) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों के अतिरिक्त)

04 कृष्णा मारडी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान) के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह निशान हान्डी

05 चित्रसेन सिंकु, झारखण्ड पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी

06 पानमनि सिंह, पार्टी सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च

07 बीर सिंह देवगम पार्टी राईट टु रिकॉल पार्टी को  चुनाव चिन्ह प्रैशर कुकर

08 विश्व विजय मारडी, आंबेडकराईट पार्टी अॉफ इंडिया को चुनाव चिन्ह कोट

09 सुधा रानी बेसरा, पीपल्स पार्टी अॉफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड


पांच अन्य अभ्यर्थी निर्दलीय प्रत्याशी

10 आशा कुमारी रूण्डा निर्दलीय को, चुनाव चिन्ह  एरकंडीस्नर दामोदर सिंह यशदा

11. दामोदर सिंह हांसदा निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह हेलमेट

12. दुर्गा लाल मुर्मू निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह चप्पलें

13. माधव चंद कुंकल निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह गैस सिलेण्डर

14. संग्राम मार्डी निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह  कैंची दिया गया है।


Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post