पहले दिन पश्चिमी‌ सिंहभूम के लक्ष्मी और सीता एवं तुरी को कांस्य पदक

पहले दिन पश्चिमी‌ सिंहभूम के लक्ष्मी और सीता एवं तुरी को कांस्य पदक


14वी झारखंड सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप  चंदनकीयारी बोकारो

सं


संतोष वर्मा

Chaibasaःदो दिवसीय सीनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25- 26 मई को बोकारो के चंदनकियारी स्टेडियम में आयोजित हो रही है पहले दिन पश्चिम सिंहभूम की एथलीट लक्ष्मी पिंगुवा ने महिलाओं के लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त की उन्होंने  4.31 सेंटीमीटर दूरी तय की, सीता देवगम ने महिलाओं के 100मीटर दौड़ में कांस्य पदक एवं तुरी कांडेयांग ने पुरुष वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीत कर पश्चिमी सिंहभूम जिला का मान बढ़ाये पश्चिम सिंहभूम से कुल 17 खिलाड़िया  इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, उनके जीत पर पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद श्रीमती जोबा माझी, विधायक जगत माझी,संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश उपाध्यक्ष निरज संदवार ,बलराज हिंदवार, सचिव अजय नायक कोषाध्यक्ष दिपक पासवान, जिला के समस्त खेल प्रेमियों ने  बधाई एवं शुभकामनाएं दीए।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post