सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए की वट सावित्री की पूजा-अर्चना

सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए की वट सावित्री की पूजा-अर्चना 


संतोष वर्म

Chaibasaः गुवा के कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री की पूजा-अर्चना की। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रख वट (बरगद) पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की। साथ ही मंदिर के पुजारी ने पूजा कराकर वट सावित्री की कथा सुनाया। ऐसी मान्यता है कि वट पेड़ के नीचे सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है और संतान सुख प्राप्त होता है। 

मान्यता यह भी है कि इसी दिन सावित्री ने यमराज के चुंगल से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी। मौके पर सुहागिन महिलाओं ने पूजा अर्चना कर वट पेड़ की परिक्रमा कर रक्षासूत्र बांधा। साथ ही घर जाकर अपने पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। इस दौरान वट सावित्री की पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं की भीड़ जुटी थी।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post