रथ भंगिनी कार्यक्रम में भगवान जगन्नाथ के रथ को पहुंचा क्षति

रथ भंगिनी कार्यक्रम में भगवान जगन्नाथ के रथ को पहुंचा क्षति

Chaibssa मंगलवार को विवेक नगर स्थित मौसीबाड़ी में माँ लक्ष्मी की हेरा पंचमी उत्सव भक्ति और श्रद्धा भाव से संपन्न कराया गया। देर शाम को गुवा जगन्नाथ मंदिर से माता लक्ष्मी को पालकी में सवार कर नगर भ्रमण कराया गया। जिसके बाद शोभायात्रा विवेक नगर स्थित मौसीबाड़ी तक पहुंची,जहाँ पर मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चार कर भगवान जगन्नाथ के रथ भंगिनी परंपरा को संपन्न कराया। 



मान्यता है की रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ भाई और बहन के संग मौसी के घर भ्रमण करने जाते है। पांचवें दिन में माता लक्ष्मी को श्री मंदिर लौटने की प्रतिसुति देने के बाद भी भगवान मंदिर में लौटते नहीं। जिससे माँ लक्ष्मी अपने भक्तो संग मौसीबाड़ी गमन कर क्रोधवस रथ को क्षति पहुंचा कर लौट आती है। इस दौरान भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और देवी सुभद्रा का बड़ा सिंहार आलती किया गया। 


स्थानीय भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन आयोजित कराया गया। श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए। गुवा राम मंदिर में आंनद बाजार का आयोजन में भोग वितरण कराया गया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post