पश्चिमी सिंहभूम जिला के शिक्षा विभाग में कौन है संजय कुमार और पिताम्बर मुण्डा जिस पर लग रहा गंभीर आरोप रिश्वत वसुली का
संजय कुमार एवं पिताम्बर मुण्डा पूरे पलान के साथ रिश्वत वसूली के लिए अलग-अलग विद्यालयों से तीन लिपिकों को प्रतिनियोजित कर रखे है। (1) ओम शक्ति (2) जितेन बंकुरा (3) कुकंल को मिलकर रिश्वतखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर,मुख्यमंत्री व ईडी,सीबीआई से जांच कराने की करेगा मांग
मातृत्व अवकाश की छुट्टी के लिए दो-दो लाख रूपये लिया जा रहा है, उक्त कार्य में जिला शिक्षा पदाधिकारी की भी पुरी संलिप्तता होने का आरोप है
35-40 हजार का कंप्यूटर 99 हजार में खरिददारी कर स्कूलों में धूल फांकने को छोड़ दिया है
पश्चिमी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के आगत पंजी एवं निर्गत पंजी की जाँच से हो जायेगा मामलों का खुलाशा,(प्रतीत हो जाएगा)
पश्चिमी सिंहभूम जिले में पदस्थापित संजय कुमार, लिपिक एवं पिताम्बर मुण्डा, लिपिक द्वारा रिश्वतखोरी, अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं भयादोहन कर रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से होगी शिकायत तैयारी पुरी
शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन भुगतान तथा बकाया वेतन भुगतान के लिए भी पिताम्बर मुण्डा द्वारा 20% 20% रिश्वत लेकर भुगतान किया गया है जो रिश्वत नहीं दिए है इसका अबतक भुगतान नहीं किया गया है
Chaibasaः शिक्षा के मंदीर में इन दिनों शिक्षा बांटने की काम कम और भ्रष्टाचार की पढ़ाई ज्यादा हो रही है, ऐसी ही बानगी पश्चिमी सिंहभूम जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित दो लिपिक संजय कुमार और पिताम्बर मुण्डा के काले कारनामों से जिले के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गयी है. चाहे कंप्यूटरों की खरिददारी का मामला हो या फिर मातृत्व अवकाश की छुट्टी लेना हो या फिर दो सौ शिक्षकों का प्रतियोजन का मामला हो सभी कार्य में लाखों रूपये रिश्वत खुले आम मांग रहें है. जिसे सभी शिक्षक त्रस्त और परेशान है, इन दोनो लिपिकों के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री से शिकायत और ईडी सीबीआई से जांच कराने की तैयारी पुरी कर ली गई है.पश्चिमी सिंहभूम जिले में पदस्थापित संजय कुमार, लिपिक एवं पिताम्बर मुण्डा, लिपिक द्वारा रिश्वतखोरी, अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं भयादोहन कर कार्य करने के संबंध को लेकर मुख्यमंत्री से एक जनप्रतिनिधि मंडल शिकायत कर शिघ्र इस अनैतिक कार्य पर लगाम लगाने तथा भ्रष्ट लिपिकों के बिरूद्व कार्रवाई करनी की मांग की है.
*किया है मामला*
संजय कुमार, लिपिक पदस्थापित कार्यालय क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निर्देशक, कोल्हान प्रमंडल चाईबासा एवं पिताम्बर मुण्डा, लिपिक, पदस्थापित कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा में है। वर्ष 2020 से ये दोनों लिपिक पश्चिमी सिंहभूम में पदस्थापित होकर आए है उसी समय से रिश्वतखोरी, भयादोहन एवं मनमानी अपने चरम पे है।
पिताम्बर मुण्डा की मनमानी यह है कि जनवरी 2023 से अब तक पूरे कार्यालय का कार्य वहीं करते आ रहे हैं बाकि कर्मियों को कोई भी कार्य आजतक अवंटित नहीं होने दिया गया, ताकि रिश्वत की पूरी राशि वसूली की जाय.पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में अधिकतर आदिवासी शिक्षक एवं कर्मी पदस्थापित है जिससे असानी से मोटी-मोटी रकम वसूली किया जाता है वैसी चर्चा है.यदी पश्चिमी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के आगत पंजी एवं निर्गत पंजी की जाँच से प्रतीत हो जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में मातृत्व अवकाश की छुट्टी के लिए दो-दो लाख रूपये लिया जा रहा है, उक्त कार्य में जिला शिक्षा पदाधिकारी की भी पुरी संलिप्तता होने का आरोप है.इसकी जाँच वर्ष 2023 से 2025 तक अवधि का किए जाने से स्पष्ट हो जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम के कार्यालय से अबतक 200 (दो सौ) से अधिक शिक्षकों का प्रतियोजन किया जा चुका है,जिससे प्रति शिक्षक से प्रतिनियोजन के नाम से 50000/- (पचास हजार) से 100000/- (एक लाख) रूपये रिश्वत के रूप में वसूली की जाती है। जो जाँच का विषय है, जाँच होने के उपरांत इनका यह खेल सबके सामने आ जाएगा.शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन भुगतान तथा बकाया वेतन भुगतान के लिए भी पिताम्बर मुण्डा द्वारा 20% 20% रिश्वत लेकर भुगतान किया गया है जो रिश्वत नहीं दिए है इसका अबतक भुगतान नहीं किया गया है इसकी भी जाँच अपेक्षित है। संजय कुमार एवं पिताम्बर मुण्डा पूरे पलान के साथ रिश्वत वसूली के लिए अलग-अलग विद्यालयों से तीन लिपिकों को प्रतिनियोजित कर रखे है। (1) ओम शक्ति (2) जितेन बंकुरा (3) कुकंल को मिलकर रिश्वतखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार के आदेश के विपरित विद्यालय के तीन लिपिकों को अपने कार्यालय में प्रतिनियोजित कर कार्य लेना एवं उसी कार्यालय में पदस्थापित लिपिकों से कोई कार्य नहीं लेना पूरे मामले पर जाँच की आवश्यकता है.शिकायकर्ताओं नें मुख्यमंत्री से अपील किया है की सभी मामलों की जाँच करवाने की कृपा की जाय, और दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय।