चाईबासा : झीकपानी प्रखंड ग्राम जोड़ापोखर में भाजपा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीण भाइयों बहनों के द्वारा नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है क्योंकि मोदी ने देश को मान सम्मान दिलाया है और मोदी के राज में आम जनों तक विकास पहुंच रही है केंद्र सरकार को महिला गरीब किसान एवं युवाओं की विशेष चिंता है इसीलिए किसान सम्मन निधि देकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है।
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देखें रोजगार से जोड़ा जारहा है आज के चुनाव प्रचार में भाजपा प्रखंड महामंत्री पप्पू महतो युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बुथ अध्यक्ष नित्यानंद खंडाईत रामचंद्र खण्डाईत मधु खाण्ड़ाईत गणेश दास जयंत खाण्ड़ाईत लक्ष्मी देवी धीरज चौधरी रेखा चौधरी उमा चौधरी रेनू चौधरी संजू चौधरी पदम चौधरी शुरू देवी मुक्त चौधरी संचारी चौधरी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Tags
BJP
Chaibasa
ELECTION
JHARKHAND
LOK-SABHA 2024
PASCHIMI SINGHBHUM
Political
Public Relations Campaign