गम्हरिया: झारखंड के सरायकेला जिले में गम्हरिया अंचल का निरीक्षण करने के दरमियान उपायुक्त ने पत्रकारों से मिलकर दी कई विशेष जानकारियां। सरायकेला उपायुक्त द्वारा गम्हरिया अंचल का निरीक्षण किया जा रहा है एवं जांच प्रक्रिया खबर लिखे जाने तक जारी है।
वहीं निरीक्षण के बीच उपायुक्त ने बाहर निकाल कर पत्रकारों से बातें करते हुए बताया है कि गम्हरिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है। हाल में राज्य सराकार द्वारा बैठक एवं समीक्षा के क्रम में सभी पदाधिकारियों को नियमित अधीनस्थ कार्यालय के निरीक्षण के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं और पूर्व में भी इसी प्रकार से निरीक्षण किए गए हैं।
इसी क्रम में आज रूटिन डीटेल्ड इंस्पेक्शन, विभिन्न शाखाओं और पंजीयों का किया जा रहा है। इस क्रम में जिला स्तर से अलग-अलग पदाधिकारीयों की टीम गठित की गई है और निरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। निरीक्षण मुख्यतः और जमाबंदी खतियान की अद्यतन स्थिति, नामांतरण के मामले सकसेशन म्यूटेशन के मामले की प्रगति। लंबित जातीय, आवासीय प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में हर बिंदुओं की समीक्षा की जारी है।
बताया गया है अभी निरीक्षण की प्रक्रिया जारी है जहां प्रथम दृष्टया ऐसा कुछ संदेह उत्पन्न होगा तो उसके लिए स्थल निरीक्षण भी किया जाएगा। चौकीदार बहाली पर उपायुक्त सरायकेला ने कहा इसके संबंध में उपस्थित युवाओं से बात हुई है। बीट में अभी तक जो प्रतिवेदन प्राप्त है उसके अनुसार गम्हरिया थाने में किसी प्रकार के बीट का अभिलेख प्राप्त नहीं है। अगर गम्हरिया थाने में बीट का अभिलेख प्राप्त होता है तो विभागीय निर्देश के आलोक में निश्चित रूप से नियुक्ति की प्रक्रिया की जाएगी।