भारी समर्थको का जत्था के साथ पहूंचे गुवा गोली कांड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्दांजली देन

विधायक सोनाराम सिंकु नें कहा कोलहान शहिदों की धरती है, इसलिए शहिदो के सपनों का पुरा करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता हैं


चाईबासा/संतोष वर्मा: भारी समर्थकों का जत्था का जत्था ले कर विधायक सोना राम सिकु गुआ शहिद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। सोना राम सिंकु ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुष्प गुच्छा से स्वागत भी किए, मुख्यमंत्री के साथ मंच भी साझा किए।


सोना राम सिंकु अपने वेश भूषा से अपने आदिवासी समाज की संस्कृति का परिचय देते दिखे। सभी राजनीतिक दलों के नेता, विधायक और सांसद के बीच में सोना राम सिंकु अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे।


सोना राम सिंकु इस कार्यक्रम के द्वारा अपने विरोधियों को विशेष कर भाजपा में शामिल हुए कोड़ा दम्पत्ति को यह बताने की कोशिश की है कि किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है, यानी कि विधान सभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पक्की है, और फिर से एक बार हेमन्त सरकार का सपना को साकार किया जाएगा। आज राजनीतिक बाज़ार में जगन्नाथपुर के विधायक सोना राम सिंकु की चर्चा जोरों पर रही।



गुआ रवाना होने से पहले जगन्नाथपुर में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करते हुए भारी भीड़ कार्यकर्ताओं का जत्था के साथ साठ से अधिक गाड़ियों का काफिला लेकर रवाना हुए। कोड़ा दम्पत्ति का अलग रास्ता होने यानी कि भाजपा में शामिल होने के बाद से सोना राम सिंकु अपने आप को मज़बूत बनाने में लगे हुए हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चेला चीनी और गुरु गुड़ होने वाली कहावत सच होने के कगार पर पहुंच गई है।


गुआ शहिद स्थल में श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक सोना राम सिंकु ने जगन्नाथपुर में हजारों कार्यकर्ताओं की रैली और भारी भीड़ का प्रदर्शन के साथ साथ साठ से अधिक गाड़ियों का काफिला ले कर अपने चुनावी तैयारी का ऐहसास कराया। विधायक सोना राम अपने आदिवासी पहचान के साथ साथ आंदोलनकारी का भी छाप को बनाए रखने में सफल हो रहे हैं। लहीं यह भी कहा गया की यह कोलहान शहीदो की धरती है,इसलिए हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता हे शहिदो के अधुरा सपना को पुरा करना।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post