चाईबासा: महिंद्रा ट्रैक्टर्स शोरूम और सर्विस सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न


चाईबासा: महिंद्रा ट्रैक्टर्स के नए शोरूम और सर्विस सेंटर का उद्घाटन समारोह चाईबासा के टाटा रोड, बाईपास चौक पर 4 अक्टूबर 2024 को भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर महिंद्रा की वरिष्ठ टीम के ज़ोनल हेड दिनेश कुरप और राज्य प्रमुख श्री योगेन्द्र सिंह ने औपचारिक रूप से शोरूम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पी सी ट्रेडर्स के संचालक मदन कर्मकार और उनके तीन पुत्र रोशन कर्मकार, रोहित कर्मकार, और राहुल कर्मकार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने अपने परिवार की ओर से इस प्रतिष्ठान की बुनियाद रखी।समारोह में महिंद्रा कंपनी के ज़ोनल हेड और राज्य प्रमुख ने महिंद्रा ट्रैक्टर्स की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नया शोरूम और सर्विस सेंटर क्षेत्र के किसानों को उच्चतम गुणवत्ता के ट्रैक्टर और सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम योगदान देगा।


दिनेश कुरप ने अपने संबोधन में कहा, "महिंद्रा हमेशा से भारतीय किसानों को आधुनिक तकनीक और बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए समर्पित रहा है। यह शोरूम और सर्विस सेंटर किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

स्थानीय गणमान्य अतिथियों में पीजेएसएसआई के अध्यक्ष जीतेन्द्र ओझा, टीआईसीसीआई के अध्यक्ष मंटू बिरुआ, पीजेएसएसआई के महासचिव श्री संतोष सिन्हा, और श्री इम्तियाज खान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन सभी ने महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा स्थानीय कृषि क्षेत्र के लिए किए गए इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


इस उद्घाटन समारोह के दौरान महिंद्रा के नए और अत्याधुनिक ट्रैक्टर मॉडल्स की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इन ट्रैक्टर्स की विशेषताएं और तकनीकी क्षमताएं विशेषज्ञों द्वारा किसानों को विस्तार से बताई गईं। किसानों ने महिंद्रा ट्रैक्टर्स की विश्वसनीयता और प्रौद्योगिकी की सराहना की, और उनकी ज़रूरतों के अनुसार ट्रैक्टर चुनने में मदद की गई।पी सी ट्रेडर्स के संचालक श्री मदन कर्मकार ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह शोरूम और सर्विस सेंटर किसानों के लिए समर्पित है और हम उनकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। यह प्रतिष्ठान हमारे ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेगा और उनके कृषि कार्यों को सुगम बनाएगा।”


समारोह में किसानों के लिए विशेष ऑफर और योजनाओं की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में किसानों और व्यापारियों ने भाग लिया और महिंद्रा ट्रैक्टर्स की नई रेंज को सराहा। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय ग्राहकों ने महिंद्रा ट्रैक्टर्स की उन्नत तकनीक और उनकी क्षमता की प्रशंसा की।उद्घाटन समारोह के दौरान मीडिया टीम भी बड़ी संख्या में मौजूद थी, और सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं मीडिया चैनलों ने इस भव्य आयोजन की कवरेज की। महिंद्रा के ट्रैक्टर मॉडल्स की उन्नत विशेषताओं को मीडिया ने विशेष रूप से हाइलाइट किया।

समारोह के अंत में सभी आगंतुकों को शोरूम और सर्विस सेंटर का दौरा कराया गया, जहां उन्हें महिंद्रा के ट्रैक्टर मॉडल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जलपान की भी व्यवस्था की गई थी और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post