Chaibasa: सेरेंगसिया घाटी में हुई ट्रेलर पलटी सात घंटा से है सड़क जाम, राहगिर हो रहे परेशान

चाईबासा बैरियर मे जिसकी भी रात्रि ड्यूटी थी पहले उसको सस्पेंड किया करने का किया मांग 

जिस सड़क पर पथ निर्माण विभाग नें लगा रखा है भाड़ी वाहन का परिचालन पर रोक उसी सड़क पर दौड़ रही ओवर लोड सामान से लदा ट्रेलर

आये दीन होती है सेरेंगसिया घाटी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस कर्मी बना है मुखर्दशक


चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सेरेंगसिया होते हुए जगन्नाथपुर की ओर आने वाले सड़कों पर सरकार के पथ निर्माण विभाग के द्वारा भाड़ी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा रखा है उसी सड़क पर काफी संख्या में दौड़ती है भाड़ी वाहन.जबकी गितिलिपि चेकनाका पर तैनात रहती है पुलिस के जवान. लेकिन इस मार्ग से आने जाने वाले भाड़ी वाहनों के परिचालन पर नहीं लगातें है रोक।

इधर चाईबासा से सेरेगसिंया होकर जगन्नाथपुर की ओर आने वाली भाड़ी वाहन आये दिन चढ़ाई चढ़ने के क्रम में होती है दुर्घटना ग्रस्त जिसके कारण घंटो सड़क जाम हो जाता है। रविवार को अहले सुबह सुबह चाईबासा की ओर से  सेरेंगसिया होते हुए जगन्नाथपुर नोवामुण्डी की ओर आ रही एक ट्रेलर सेरेंगसिया घाटी में पलट गई जिसके कारण उक्त मार्ग पुरी तरह जाम हो गई, जाम भी ऐसी की मोटरसाईकल तक नहीं पार हो सकता है। ट्रेलर पलट जाने के कारण सुबह 6 बजे से सड़क जाम पड़ा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुघर्टना चाईबासा जगानन्नाथपुर मार्ग सेरेंगसिया घाटी में रविवार को सुबह के करीब 6:30 के आस-पास हुई है। वहीं इस हादसे को लेकर झारखण्ड आंदोलनकारी नवाज़ हुसैन नें कहा की पुलिस प्रशासन के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है की रोज बड़ी गाड़ी रात भर चलती है। इसलिए पुलिस कप्तान सर से मांग करता हूं की चाईबासा बैरियर मे जिसकी भी रात्रि ड्यूटी थी पहले उसको सस्पेंड किया जाय और जगन्नाथपुर के तरफ से लगातार रात भर आयरन गाड़ी चलती है, किसके सह पर ये सभी गाड़ियां चल रही है। इस पर उचित कारवाई किया जाय।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post