मुसाबनी/गणेश प्रसाद: हिंदुस्तान कापर लिमिटेड के सुरदा माइंस का पुनः परिचालन का शुभारंभ 5 अक्टूबर को किया जाएगा। इस परिचालन कार्य का शुभारंभ कोयला एंव खान राज्य मंत्री ( भारत सरकार) सतीश चंद्र दुबे के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड सरकार के जल संसाधन एंव उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एंव सांसद विधुत्त वरण महतो भी उपस्थित रहेगें। क्रार्यक्रम का समय पूर्वाह्न 11:30 बजे निर्धारित है।
मालूम हो कि इससे पूर्व भी 22 जुलाई वर्ष 2022 में पुनः परिचालन का शुभारंभ विधायक रामदास सोरेन एंव सांसद विद्युत वरण महतो के हाथों किया गया था। पंरतु सम्पूर्ण लीज क्षेत्र का पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिल पाने की वजह से उत्पादित अयस्क की ढुलाई के लिए माइनिंग चालान नहीं मिल पाया था। जिस कारण सात दिन के बाद हीं माइंस में उत्पादन बंद हो गया था।
Tags
JHARKHAND
Minister Ramdas Soren
MP Vidyut Varan Mahato
Musabani
PURBI SINGHBHUM
Re-Operation
SURDA MINES