जगन्नाथपुर में भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर, निर्दलीय प्रत्याशी मंगल सिंह बोबोंगा नहीं बना पाए त्रिकोणीय संघर्ष

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने ठाना है सोना राम को दोबारा विधायक बनाना है

सोना राम सिंकु कांग्रेस का टिकट पर झामुमो के प्रत्याशी बन कर लड़ रहें है चुनाव 

झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकप्रिय नेता हेमन्त सोरेन और कल्पना सोरेन ने सोना राम सिंकु को जिताने के लिए भरसक प्रयास किया है

कल्पना सोरेन के भाषण से आदिवासी समुदाय एक जुट हुए, वहीं वहीं सोना राम सिंकु की जीत का श्रेय हेमन्त और कल्पना के सर होगा


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के मौलानगर मैदान में कल्पना सोरेन के आने के बाद सोना राम सिंकु की स्थिति मजबूत हो गयी है. यूँ कहा जा सकता है कि कल्पना ने बाजी पलट दी है. एक नंबर को दो नंबर करने का काम कर गई है. कल्पना सोरेन के देर से आने के बाद सभा में उपस्थित जनता का उत्साह सर चढ़ कर बोल रहा था. कल्पना सोरेन अपने भाषण में आदिवासी सेंटिमेंट को खड़ा कर आदिवासी को एक होने की वाकालत करती दिखी. अपनी सरकार की योजनाओं को गिना कर जनता को अपने साथ लाने का प्रयास किया गया. भाजपा को हर बार निशाने पर लेते दिखी.


जनता कल्पना के बोलने के अंदाज़ से काफी प्रभावित देखा गया. जनता को बहुत ही गौर से कल्पना का भाषण सुनते देखा गया.कल्पना ने साफ शब्दों में कहा कि सोना राम सिंकु भैया को जिताने की जोरदार तरीके से अपील करते हुए हेमन्त सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की भी मांग की. कल्पना सोरेन ने भाजपा को चुनौती देने का काम की, सोना को जीत के दरवाजे तक पहुंचाने का काम कर गई है. कल्पना सोरेन के आने से भाजपा का चढ़ता ग्राफ नीचे आने के संकेत मिल रहे हैं.

झामुमो ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में हेमन्त सोरेन को सारंडा जन सभा करा कर दोनों प्रखंडों के ग्रामीणों को साधने का काम किए, सारंडा जंगल के बीचो बीच छोटानागरा का कार्यक्रम होने के बाद से ही सोना के पक्ष में हवा बनने लगा था, प्रचार प्रसार के अन्तिम दिन में कल्पना सोरेन का जगन्नाथपुर में सभा करा कर सोना राम सिंकु ने भाजपा को सभी रूप में मात देने का काम किए हैं. भाजपा के बढ़ते प्रभाव को कल्पना के कार्यक्रम ने हासिये पर ला खड़ा किया है. जगन्नाथपुर विधानसभा चुनाव में हेमन्त सोरेन और कल्पना सोरेन का इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी सोना राम सिंकु को जिताने के लिए जन सभा करने के बाद से भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post