सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: स्थानीय हंसाहुडी स्थित संस्कार इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक उत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाया कलात्मक हूनर। इससे पहले समाज सेवी जलेश कवि एवं उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रार्थना के साथ कार्यक्रम शुरू हुई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापिका लिपिका दास ने स्कूल की उपलब्धियों को बयां किया। और कहा कि बच्चों का बचपन एक कोरा कागज की तरह है। अभिभावक तथा शिक्षकों का दायित्व है कि बच्चों के बचपन को प्रेम,अनुशासन व अच्छी आदतों से भरे।
समारोह में अतिथि के रूप में सेन इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक विश्वरूप दत्ता, एस सतीश, किशोर कुंडू, शिक्षिका अभिरुचि सिंह, श्वेता कुमारी,सोरेया बिल्किश आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान खेलकूद, डांस प्रतियोगिता भी हुई। बच्चों के अलावे माताओं ने भी इसमें भाग लिया। बच्चों ने नृत्य प्रदर्शन कर अपना कलात्मक हुनर दिखाया। यहां तक कि बच्चों की नृत्य से सारा मैदान झूम उठा। अभिभावक भी बच्चों के साथ दिखाई दिए। प्रतियोगिता में उत्तीर्ण उत्कृष्ट प्रतिभाएं एवं उनकी माताओं को
कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार मिला। समारोह के दौरान स्कूल के संस्थापक संजीव दास के अलावे शिक्षिकाएं सक्रिय दिखे।