सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: आगामी 1 जनवरी 2025 को होने वाली खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री,भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्री व विधायक शहीदों के मजार पर आनें की संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर शहीद पार्क खरसावां परिसर में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत ने शहीद स्मारक समिति सदस्यों तथा विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने आगामी 1 जनवरी 2025 को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित आगमन को लेकर बिंदुवार की और अब तक की गई तैयारीयों का समीक्षा किया। बैठक के दौरान खरसावां शहीद वेदी पर पारंपरिक विधि-विधान के तहत पूजा-अर्चना करने, चांदनी चौक से आर.सी.डी गेस्ट हॉउस तक किसी भी राजनितिक दल का तोरणद्वार एवं बैनर ना लगाने, आवगमन हेतू अलग-अलग व्यवस्था रखने, लोगो के सहूलियत को देखते हुए सभी चार मुख्य सड़को में जूता चपल स्टैंड बनाने, सभी मुख्य मार्ग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने तथा शहीद पार्क के अंदर जुता-चप्पल पूर्णतः वर्जित रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे समिति के द्वारा 350 की संख्या में भोलेंटियर तैनात करने, पार्क की साफ-सफाई, बरेकेटिंग, पार्क के आस-पास साफ सफाई,पार्क के समीप पर्याप्त संख्या में पेयजल तथा चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई। और सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश मिला।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण वातावरण में स्थानीय रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना संपन्न हो इस दिशा में कार्य करें। उपायुक्त नें कहा कि लोगो की सुगमता को देखते हुए सभी तैयारियां की जाए तथा लोगो के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में समिति सदस्य के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात परिचालन को लेकर तैयारियां की जा रही है। लोगों की सुगमता को देखते हुए सभी चौक चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी, इसके अलावा क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम सक्रिय रहेगी। एसपी श्री लूणायत नें कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यकतानुसार चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष हुए चुक से सिख लेते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जायेगी।
बैठक के पूर्व उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के अलावे परियोजना निदेशक आईटीडीए समेत अन्य पदाधिकारीयों ने शहीद वेदी, शहीद पार्क, मुख्य द्वार, चांदनी चौक, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, हेलीपैड़ स्थल का स्थल निरिक्षण किए ।
Tags
DC Office - Saraikela kharsawan
FESTIVAL
JHARKHAND
Kharsawan
KHARSAWAN SAHID-PARK
Saraikela
Saraikela kharsawan