मुसाबनी: नागरिक सुरक्षा समिति (नासुस ) के पूर्व महासचिव धनाई किस्कु का 16 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुसाबनी पोस्ट आफिस मैदान के समीप निर्मित धनाई किस्कु की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नासुस के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
मालूम हो कि 5 जनवरी वर्ष 2009 को मुसाबनी के पोस्ट आफिस मैदान में स्थित एक होटल में सुबह लगभग 7 बजे चाय पीने के दौरान धनाई किस्कू की गोली मारकर नक्सलियों ने हत्या कर दिया था। धनाई किस्कू और शंकर चंद्र हेम्ब्रम ने पुलिस के सहयोग से नक्सलियों के आतंक के खिलाफ डुमरिया, गुड़ाबांदा इलाके में नक्सलियों के खिलाफ आदिवासीयों का पहला संगठन बनाया था।
इसी संगठन की मदद से ग्रामीणों ने सेंदरा अभियान चलाकर लागों गांव से इस अभियान की शुरुआत किया था। जिसमें नौ नक्सलियों की हत्या कर दी गई थी।