Chaibasa-Police-Conducted-Raid: अवैध बालू खनन करने वाले बालु माफियाओं सह कारोबारियों के बिरूद्व संगम नदी में तांतनगर पुलिस नें की छापेमारी

मेघनाथ मंडल ने उड़ीसा के विजयबासा, रामबेड़ा, कोड़ा, आदि गांवों में छापेमारी शुरू कर दी, नहीं मिले गांव में एक भी पुरूष


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तांतनगर प्रखंड के झारखंड ओड़िसा सीमावर्ती क्षेत्र के संगम नदी में अवैध रूप से बालू का खनन करने वाले कारोबारियों के बिरूद्व दो दिन पहले झारखंड-उड़ीसा सीमा पर स्थित तांतनगर संगम नदी में छापेमारी करने पहुंची तांतनगर ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल व एक छोटा बाबू एवं बालू कारोबारियों के बीच हुए विवाद के बाद भी अवैध बालू का खनन व परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है।


बालू माफिया के बढ़ते मनोबल व प्रशासन की नाकामी के कारण तांतनगर समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध बालू खनन व परिवहन का धंधा धड़ल्ले से चल रही है। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गई है। घटना में संलिप्त लोगों की पहचान करने में जुट गई है।


तांतनगर ओपी के थानेदार मेघनाथ मंडल जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर शुक्रवार को सदलबल के साथ विभिन्न जगहो पर छापेमारी की। लेकिन बालू घाटों पर कोई नजर नहीं आए। इसके बाद मेघनाथ मंडल ने उड़ीसा के विजयबासा, रामबेड़ा, कोड़ा, आदि गांवों में छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान इन गांवों में कोई पुरुष नजर नहीं आए सिर्फ महिलाएं दिखी।


चूंकि उड़ीसा क्षेत्र के लोग ही पुलिस वालों के साथ बदसुलूकी किए जाने की बात कही जा रही है। जिस कारण वे लोग फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार घटना में संलिप्त लोगों की पहचान होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।हलांकी यह भी चर्चा बना रहा की छापामारी के बाद भी निरंतर बालू का कारोबार बदस्तूर जारी है,खुलेआम हो रही है अवैध खनन बालू की.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post