प्रशासन एकादश टीम रही ओवरआल चैंपियन
चाईबासा/संतोष वर्मा: विदित चाईबासा चैम्बर द्वारा दिनांक 09 फरवरी को एक मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया।
तय रूपरेखा अनुसार एवम हर वर्ष की भांति सर्वप्रथम चेम्बर के अध्यक्ष एकादश बनाम निवर्तमान अध्यक्ष एकादश के बीच पहला मैच हुआ। जिसमें नितिन प्रकाश की कप्तानी में निवर्तमान अध्यक्ष की टीम विजयी हुई, दूसरे मैच में जो पत्रकार एकादश बनाम प्रशासन एकादश के मध्य हुआ।
जिसमें प्रशासन एकादश ने बाजी मारी दोनो मैच के नितजे अनुसार फाइनल मुकाबला चेम्बर एकादश बनाम प्रशासन एकादश के मध्य हुआ जिसमें जीत प्रशासन एकादश की हुई तथा चाईबासा चेम्बर को उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा।
प्रस्तुति समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान श्री आशुतोष शेखर ने चाईबासा चेम्बर द्वारा आयोजित टूर्नामेंट की मुक्त कंठ से प्रसंशा की गयी तथा आगामी समय मे ऐसे और आयोजन हेतु प्रोत्साहित भी किया। समारोह में उनके कर कमलों से पत्रकार एकादश टीम के सभी पत्रकार बंधु को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही मैच अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु खिलाड़ियों को सम्मानित भी गया।
मैन ऑफ द मैच क्रमश श्री अंचल पसरी, डी०एफ०ओ श्री अभिरुप तथा श्री विनोद जी, बेस्ट बॉलर श्री प्रियांश सिन्हा, बेस्ट फील्डर श्री अंकित मुंद्रा तथा बेस्ट बैट्समेन श्री अभिरुप जी प्रस्तुति समारोह में चाईबासा चेम्बर द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
जिन्होंने न केवल इस मैत्री टूर्नामेंट में खेल कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की अपितु पूरे समय टूर्नामेंट का आनंद भी लिया साथ ही पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट संघ के सचिव असीम सिंह, मैच के सभी अंपायर, स्कोरर एवं ग्राउंड स्टाफ को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया।
Tags
Chaibasa
CRICKET
JHARKHAND
Media Cup Friendship Cricket Competition-2025
PASCHIMI SINGHBHUM
SP - Chaibasa
SPORTS