चाईबासा/संतोष वर्मा: स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा गुटका पान मसाला पर बैन लगाने को लेकर जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव के दिशानिर्देश पर शुक्रवार को जगन्नाथपुर के सभी दुकानों में गुटका पान मसाला के खिलाफ छापेमारी की गई। यह छापेमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा एवं एसआई इरफान खान के द्वारा की गई जिसमें जगन्नाथपुर के लगभग विभिन्न दुकानों में छापेमारी हुई।
घंटो देर छापेमारी चलाई गई। छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदारों के द्वारा लगभग दुकानें बंद कर दिया गया था। वही कुछ दुकानों में छापेमारी के दौरान कुछ नहीं पाया गया। छापेमारी के दौरान जगन्नाथपुर के एक दुकान से सफल गुटके की 10 पुड़िया बरामद किया गया जिसे छापेमारी टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया एवं दुकानदार को चालान काटा गया।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकान में यदि गुटका पान मसाले की बिक्री करते हुए पाया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। तथा कानूनी कार्रवाई के तहत दुकान को सील भी कर दिया जाएगा। छापेमारी की खबर सुनकर दुकानदारों में हड़कंप मच गई।छापेमारी टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी पुलिस बल एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग शामिल हुए।