चाईबासा/संतोष वर्मा: कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए कुलपति के पद पर डॉ. अंजिला गुप्ता की नियुक्ति की गई है. राज्यपाल के निर्देश पर आपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने अधिसूचना जारी की. वर्तमान में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति का जल्द ही पदभार संभालेंगी.राजभवन की ओर से नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
यह नियुक्ति न केवल कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देती है, बल्कि डॉ गुप्ता को इस विश्वविद्यालय की छठी और दूसरी महिला कुलपति के रूप में इतिहास में जगह मिलेगी। इससे पहले, कोल्हान विश्वविद्यालय की चौथी और पहली महिला कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती रह चुकी हैं. अब भी राज्य में चार वीसी व चार प्रोवीसी की नियुक्ति बाकी है.
जानें कौन हैं अंजिला गुप्ता
डॉ. अंजिला गुप्ता जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति हैं. इससे पहले, वे छत्तीसगढ़ के घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की भी कुलपति रह चुकी हैं,