14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25

 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25

सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल की लगातार दूसरी जीत


संतोष वर्मा

Chaibasaःपश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा ने आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर को आठ विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। डी० ए० वी० चाईबासा की ये लगातार दूसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही डी० ए० वी० चाईबासा की टीम अंक तालिका में आठ अंकों के साथ ग्रुप-सी में पहले स्थान पर पहूँच गई है। 

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडियल इंगलिश स्कूल की पूरी टीम 12.3 ओवर में 56 रन बनाकर आल आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज जुनू पुरती (10 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। डी० ए० वी० चाईबासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान हितेश वैद्य ने मात्र 9 रन देकर चार विकेट, दिव्यांश यादव ने 20 रन देकर तीन विकेट तथा प्रिंस कुमार यादव ने 6 रन देकर दो विकेट हासिल किए

। 


जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी० ए० वी० चाईबासा की टीम ने कप्तान हितेश वैद्य की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 5.4 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हितेश वैद्य ने आठ चौके की सहायता से 40 नाबाद रन बनाए। डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा की ओर से गिरने वाला दोनों विकेट आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर के कप्तान रेहान अहमद को मिला। 

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान हितेष वैद्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ये लगातार दूसरा मौका है जब हितेष वैद्य मैन आफ द मैच का हकदार बना है। इससे पूर्व संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय के खिलाफ खेले गए मैच में भी उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post