कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने जिला प्रवक्ताओं संग किया बैठक,कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में संगठन की अहम भूमिका

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने जिला प्रवक्ताओं संग किया बैठक,कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में संगठन की अहम भूमिका 

 संतोष वर्मा

Chaibasa: कांग्रेस ने संगठन सृजन की अपनी मुहिम में पार्टी की मजबूती के लिए जो कवायद शुरू की है , उस दिशा में औपचारिक कदम उस समय सामने आया , जब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय , राँची में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस प्रवक्ता से मुलाकात कर धरातल पर पार्टी को मजबूत करने , उन्हें सक्षम , कुशल और सशक्त करने की दिशा में एक कार्यशाला के माध्यम से रोडमैप सामने रखा तथा साक्षात्कार लिया व प्रशिक्षण दिया ।कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा में प०सिंहभूम जिला के कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने भाग लिया। देर शाम तक चली संगठन सृजन में कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाने पर विचार- विमर्श करने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया गया । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में संगठन की अहम भूमिका हमेशा से रही है ।कांग्रेस की विचारधारा , मूल्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं  को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाकर हम संगठन को और अधिक सशक्त बना सकते है। आगे उन्होंने कहा कि संगठन के व्यापक हित में नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए कांग्रेस को और मजबूती प्रदान करेंगे तथा कार्यक्रमों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस-मीडिया के माध्यम से जनता के समक्ष रखने का कार्य करेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा , मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजीनी ,प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति , शांतनु मिश्रा , कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय के अलावे जिला ईकाई के सभी प्रवक्ता मौजूद थे ।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post