गुवा के जाटा हाटिंग में ग्राम सुरक्षा समिति का हुआ गठन

 गुवा के जाटा हाटिंग में ग्राम सुरक्षा समिति का हुआ गठन 

संतोष वर्मा

Chaibasaःनोवामुण्डी प्रखंड अंतर्गत गुवा के जाटा हाटिंग में पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या 11 में पंचायत समिति सदस्य रेखा प्रसाद की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति के गठन को लेकर बैठक किया गया। इस बैठक में नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी एवं बाल अधिकार सुरक्षा मंच पदाधिकारी नोवामुंड़ी के पदमा केसरी जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी व एस्पायर सदस्य उपस्थित थे। बैठक में ग्राम सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिसमें बाल विवाद,बाल श्रम,मानव तस्करी,सामाजिक समस्या, और शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया। 

साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम सुरक्षा समिति के संचालन व समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया नितांत ही आवश्यक है। साथ ही एक ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया। जिसमें चयनित सदस्यों में ग्राम सुरक्षा समिति का अध्यक्ष सोनू महापात्रों,उपाध्यक्ष सिमी दास,सचिव दीनबंधु भंज, उपसचिव सुलोचना देवी, कोषाध्यक्ष करन होरो, सह कोषाध्यक्ष सुकांती देवी,सूचना मंत्री रानी देवी व शिवानी गोप, सलाहकार सुसारी देवी,गोमा लोहार, रमेश चंद्र समद व अन्य का चयन किया गया। इस मौके पर जेंडर सीआरपी गीता देवी,ममता देवी,तापोस दास,पदमा केशरी,शंकर दास, पूनम कुमारी,सताक्षी दास अन्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post