Chaibasa: जगन्नाथपुर-मोगरा सड़क मार्ग पर गुरुवार की शाम को एक सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल, ट्रैक्टर व बबैलोरो के बीच हुई भिड़त



Chaibasa: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुर-मोगरा सड़क मार्ग पर गुरुवार की शाम को एक सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घटना राजेश दुकान के समीप उस वक्त घटी जब एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी एक सवारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पर सवार एक बच्चा एवं सवारी गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगन्नाथपुर लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

घायलों की पहचान 11 वर्षीय संजय गोप, चोटोसाई निवासी के रूप में हुई है, जिसका दाहिना हाथ दुर्घटना में फ्रैक्चर हो गया है। वहीं दूसरे घायल 35 वर्षीय सोनू चंपिया, हेस्सापी निवासी हैं, जिन्हें सिर में गंभीर चोट आई है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो रहा था जिसे स्थानीय युवकों द्वारा दौड़ा कर पकड़ा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं तथा दोषी चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post