Chaibasa: राजेश रजक की टीम मंत्री रामदास सोरेन को अपने पक्ष में मैनेज करने में जुटे

अभियंता प्रमुख कार्यालय में कार्यरत श्री टोप्पो भी राजेश रजक को पुनः लाने के लिए लॉबी शुरू करने की चर्चा से अभियंता प्रमुख कार्यालय में अभियंता वर्ग दो गुट में बटे। सुत्र

राजेश रजक में ऐसी क्या बात है कि ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख कार्यालय राजेश रजक के बिना पंगु हो गई है, टेंडर प्रक्रिया ठप पड़ चुका है

अभियंता प्रमुख कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया लम्बित रहने पर विभागीय अधिकारी और मंत्री की चुप्पी के कई मायने निकाले जा रहे हैं, मंत्री और सचिव इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है

मंत्री और सचिव ने अभियंता प्रमुख के रिक्त पद पर क्यों किसी की नियुक्ति नहीं कर रहें हैं, सवाल के घेरे में विभाग


चाईबासा: राजेश रजक के सिंडिकेट के तीन दबंग ठिकेदार ने कोल्हान के दो विधायक के द्वारा मुख्य अभियंता सरवन कुमार और मंत्री के नजदीकी बबलू मिश्रा के खिलाफ सीएम से शिकायत करने की चर्चा के बीच अभियंता और ठीकेदारों में अप्रत्यक्ष रूप से लड़ाई देखने को मिल रही है।

सूत्रों के अनुसार सीएम हाउस में राजेश रजक की मजबूत पकड़ बताते हैं। अभियंता प्रमुख कार्यालय में कार्यरत राजेश रजक के राइट हैंड टोप्पो ने भी राजेश रजक को फिर से लाने के लिए आदिवासी नेताओं के द्वारा सीएम हाउस में पैरवी करने की सूचना मिल रही है। टेंडर के खेल से बाहर हो चुके राजेश रजक की बेचैनी यह साबित करती है कि टेंडर आवंटन करने के खेल में जो मज़ा है, वो और कहीं नहीं है।

सरवन कुमार को हटाने के लिए राजेश रजक के नजदीकी कल्पना सोरेन तक पहुंच बना रहे हैं, यहां तक चर्चा है कि राजेश रजक की टीम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन को भी मैनेज करने में जुटे हुए हैं। राजेश रजक के तीन खास दबंग ठिकेदार पुर्व अभियंता प्रमुख जेपी सिंह के नजदीकी हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post