मुसाबनी: सोमवार को भाजपा मंडल कार्यालय में परम श्रद्धा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि पर मनाया गया. मंडल अध्यक्ष जयंत घोष ने उनके विचारों को विस्तार पुर्बक रखा. कार्यकर्ता समीर सेनापति ने भी बिचार रखते हुए कहा कि जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने कहा था कि “एक देश, एक निशान, एक विधान, एक प्रधान" का मंत्र देने वाले प्रथम शिक्षाविद मानवता के उपासक, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने नारा दिया था.
उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन हैं, देश में एक ही झंडा हमेशा फहराया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुखिया भीमसेन मुर्मू, जगजीत सिंह, संधू मुन्ना, सोना अशोक पासवान, समीर सेनापति, लखन राज, रेणु राज, कार्तिक नायर, डॉ भोलानाथ गोप, राजीव राय, सोनू आदि ने भी उनके विचारों को हमेशा अपने जीवन उतारने की जरुरत हैं भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है.