भारी बारिश और भ्रष्ट निर्माण की भेंट चढ़ी सेल गुवा खदान की बाउंड्री वॉल

भारी बारिश और भ्रष्ट निर्माण की भेंट चढ़ी सेल गुवा खदान की बाउंड्री वॉल 

संतोष वर्मा

Chaibasa ः सेल गुवा खदान प्रबंधन का प्रोजेक्ट ऑफिस परिसर स्थित बाउंड्री वॉल धराशायी हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कई दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण बाउंड्री वॉल की नींव कमजोर हो चुकी थी। दीवार में पहले से दरारें देखी जा रही थीं, बावजूद इसके मरम्मत या सुदृढ़ीकरण का कोई प्रयास नहीं किया गया। बुधवार को जैसे ही दबाव और बढ़ा, दीवार का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि यह हादसा व्यस्त समय में होता, तो इससे किसी कर्मचारी या स्थानीय नागरिक की जान भी जा सकती थी।


फिलहाल गुवा खदान प्रबंधन द्वारा दीवार गिरने की जानकारी लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाउंड्री वॉल का निर्माण तकनीकी मानकों की अनदेखी कर कराया गया था। कई लोगों ने यह भी दावा किया कि निर्माण कार्य के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था, जो अब उजागर हो रहा है। ग्रामीणों और खदान कर्मियों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post