कोल्हान के दबंग ठिकेदार झामुमो कोटा में ग्रामीण कार्य विभाग और कांग्रेस के कोटा में स्कूली शिक्षा विभाग को बदलने की कोशिश में पांच विधायक का समर्थन जुटाने में लगने की चर्चा

कोल्हान के दबंग ठिकेदार झामुमो कोटा में ग्रामीण कार्य विभाग और कांग्रेस के कोटा में स्कूली शिक्षा विभाग  को बदलने की कोशिश में पांच विधायक का समर्थन जुटाने में लगने की चर्चा


राजेश रजक को टेंडर प्रक्रिया के देख रेख करने के काम से हटाने का असर विभागीय मंत्री तक को बदलवाने के लिए रांची से दिल्ली तक सेटिंग गेटिंग का दौर चल रहा हैः सुत्र


पारस सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, राजदेव सिंह बिरेंद्र राम जैसे दबंग और चर्चित माफिया अभियंताओं से भी ऊपर हो गए है राजेश रजक


सू़त्रों के अनुसार राजेश रजक और अभियंता प्रमुख कार्यालय में कार्यरत श्री टोप्पो की हैसियत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैः सुत्र

तीन साल में हुए टेंडर घोटाला को दबाने और सेवा निवृत्त जेपी सिंह से अनावश्यक रूप से डेविएशन रिवाइज इस्टीमेट की स्वीकृति करा कर करोड़ों राशि की लुट पर पर्दा डालने के लिए विभागीय मंत्री को बदलवाने का प्रयास किया जा रहा हैः सुत्र


संतोष वर्मा 


Chaibasa ः ग्रामीण कार्य विभाग इन दिनों चर्चाओं में जोड़ शोर से है, सू़त्रों के अनुसार कोल्हान के दिग्गज और दबंग ठिकेदार ग्रामीण विकास मंत्रालय को झामुमो के कोटे में बदलने का लॉबी शुरू कर दिया है। हां दबंग ठिकेदार रामदास सोरेन को ग्रामीण कार्य विभाग का मंत्री बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनाने के लिए कोल्हान के सात विधायक को एक साथ लाने का प्रयास शुरू कर दिया है. कांग्रेस के कोटा में शिक्षा और झामुमो के कोटा में ग्रामीण कार्य विभाग को बदलवाने में लग गए हैं. सू़त्रों की माने तो इन दिनों ग्रामीण कार्य विभाग में उठापटक का दौर जारी है. हां जब से राजेश रजक को टेंडर प्रक्रिया से हटाया गया है, तब से अभियंताओं के बीच घमासान मचा हुआ है. ग्रामीण कार्य विभाग में अभियंता वर्ग अब राजनीतिक शुरू कर दी है. सभी अभियंता टेंडर प्रक्रिया में ही रहना चाहते हैं, आख़िर क्यूं, यह एक बड़ा सवाल है, जो जल्द मिलने वाला है. सूत्रों के अनुसार अभी फिलहाल दीपिका पाण्डेय को हटाने की साजिश रची जा रही है, जिस में कोल्हान के चार दबंग ठिकेदार इस मुहिम में शामिल होने की बात कही जा रही है. दीपिका पाण्डेय को बदनाम करने हटाने के लिए विभाग के ही अभियंता की एक समूह ग्रामीण कार्य विभाग को बदनाम करने तथा ग्रामीण कार्य विभाग के टेंडर प्रक्रिया में विलम्ब करने के साथ साथ योजना कार्य की गति को शिथिल करने की साजिश रच रहे हैं. सू़त्रों के अनुसार जमशेदपुर डिविजन में दो सौ करोड़ की निविदा आवंटन में अनियमितता और संबंधित योजना कार्य में प्राक्कलन के विपरीत कम कार्य करने के बाद भी फर्जी विपत्र पारित कर संवेदकों को भुगतान करने की जांच से घबराए संवेदक दीपिका पाण्डेय को हटाना चाहते हैं. यूं कहा जा सकता है कि जांच की आंच को दबाने के लिए सभी साजिश हो रही है. क्या यह संभव लगता है कि मंत्रालय बदलने को लेकर कांग्रेस इस बात से राजी होगी. गठबंधन सरकार के लिए यह एक बड़ी समस्या होगी, जिसे हेमन्त सोरेन की सहमति न में होगी. हेमन्त सोरेन वर्तमान समय में राज्य के आर्थिक संकट के दौर में कोई भी नया बखेड़ा को अपने सर माथे पर नहीं धोना चाहेंगे. जानकार सुत्र का कहना है कि कोई भी मंत्री को बदलने का मामला दो साल बीतने के बाद ही होगा. वर्तमान समय में सारी कोशिश बेकार साबित होगी।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post