श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र को याद कर मासिक सत्संग मनाया

 श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र को याद कर मासिक सत्संग मनाया 

संतोष वर्मा

Chaibasa ः बड़ाजामदा सत्संग विहार, बोकना में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र को याद कर मासिक सतसंग पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। एक सुंदर झलक में रूपांतरित जय गुरु श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र को याद करने के लिए बड़ाजामदा,गुवा,झिंकपानी,चिड़िया,किरीबुरु,उलीबुरु जगन्नाथपुर व नोवामुंडी, बड़बिल व अन्य आसपास के दर्जनों श्रद्धालु एकजुट दिखे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रातः कालीन संवेदक प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोकना सत्संग बिहार प्रभारी सह ऋत्विक अमरनाथ ठाकुर के द्वारा श्रीश्री ठाकुर अनुकुलचंद्र के भाव को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा। ऋत्विक अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि मनुष्य का गंतव्य ईश्वर प्राप्ति है। 


सत्संगी को यजन एवं याजन का महत्व बताते हुए उसे अनुकरण करने के लिए उन्होने प्रेरित किया। ईश्वर के आदेश का पालन करने वाला एवं जन कल्याण के कार्य करने वाला व्यक्ति सदैव ईश्वर से जुड़ा हुआ होता है। मनुष्य को मानव शरीर बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त हुआ है। अतः मानव को जन जन कल्याण के कार्य करते रहना चाहिए। नोवामुंडी  के सत्संगी सुबोध बढ़ाईक एवं शिव लाल लकड़ा ने कहा कि बेहतर सेवा,त्वरित सहयोग व जनकल्याण के लिए परम प्रेममय पिता श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र के बनाए मार्ग पर चलना चाहिए।

वक्ता महादेव भगत एवं पूर्व मुखिया गुवा कपिलेश्वर दोगों ने कहा कि मानव मानवीय गुणो का संचार करने व जन कल्याण के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए। बोकना सत्संग बिहार,परम प्रेममय पिता श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र के दर्शनार्थ के साथ ही घर-घर में भगवान श्री राम के संस्कारों को जागृत करने के लिए बताया गया। सत्संगी मनमोहन चौबै ने ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के बताए गए मार्ग की चर्चा की। कार्यक्रम में भजन कीर्तन के साथ-साथ धर्म सभा,मातृ सम्मेलन व भंडारा का आयोजन किया गया। अंत में संध्या प्रार्थना व ग्रंथ प्रार्थना के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। 

सत्संग के लिए आगमन एवं एकजुट होने से सबो में बहुत ख़ुशी देखी गयी। इस अवसर पर दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। लोगो को दीक्षा दिया और चेतना शक्ति बढ़ाने ,परमात्मा से सीधा संपर्क करने का ज्ञान दिया गया। दीक्षा समारोह के बाद सभी श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर श्रद्धालुओं और सत्संगी में खासतौर से सुबोध बढ़ाईक, शिवलाल लकड़ा,सीताराम सिंकू,चरण खंडाईत,एसके पांडेय, संगीता पांडेय,भोलू ठाकुर ,अनिल दास,सुनीता दास,मनमोहन चौबे, कपिलेश्वर दोंगों,रामचंद्र दास, सावित्री करुवा,अविनाश करवा, रश्मिता मुखर्जी, बच्चन मिश्रा व अन्य कई खासतौर से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भजन कीर्तन के माध्यम से गायक सत्संगी मनमोहन चौबे अनील दास, सुनिता दास व अन्य ने भजन के माध्यम से ठाकुर जी के संदेश सबों के मन को जीत लिया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post