पश्चिमी सिंहभूम जिले में कैसे कर सकतें है बेहतर शिक्षा की उम्मीद अभिभावक
तांतनगर प्रखंड के उतक्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा एक से आठ और शिक्षक मात्र एक
गाजियों गांव के ग्रामीणों ने ग्रामीण मुंडा पातोर अल्डा की अध्यक्षता में स्कूल प्रांगण में की बैठक, जिप सदस्य माधव चंद कुंकल नें किया सिरकत
santosh verma
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिले के शिक्षा विभाग से परिजन कैसे बेहतर शिक्षा देने के वापयदे पर विश्वाष करें जब विद्यालय में गुरू जी ही नहीं हो छात्र के अनुपात.ऐसी ही जिले के तांतनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजिया में कक्षा 1 से 8 तक में मात्र एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित होने के मामले को लेकर गाजियों गांव के ग्रामीणों ने ग्रामीण मुंडा पातोर अल्डा की अध्यक्षता में स्कूल प्रांगण में बैठक रखी।बैठक में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल भी आमंत्रित थे। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक में मात्र 1 शिक्षक होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 1 शिक्षक के भरोसे स्कूल का संचालन करना संभव नहीं है। स्कूल में और ज्यादा शिक्षकों की आवश्यकता है। माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत माध्यमिक विद्यालयों में 35 छात्रों पर 1 शिक्षक होना अनिवार्य है लेकिन मात्र 1 शिक्षक के भरोसे स्कूल का संचालन करने का मतलब है कि सरकार अपने बनाए कानून का ही अनुपालन नहीं कर रही है और सिर्फ शिक्षा के नाम पर खानापूर्ति कर रही है।ग्रामीणों ने शिक्षक की मांगों को लेकर आगामी 19.08.25 को जिला के मुखिया उपायुक्त,प०सिंहभूम से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपने का निर्णय लिया। मौके पर पूर्व सैनिक अंकल अल्डा,सेविका पूनम अल्डा,हरीश अल्डा, इंद्रजीत अल्डा, राकेश अल्डा आदि उपस्थित थे।