05 सितम्बर को गुवा के डी. बी. में झामुमो की " तैयारी समिति " की में बैठक में मंत्री, विधायक होंगे शामिल : झामुमो जिला प्रवक्ता

05 सितम्बर को गुवा के डी. बी. में झामुमो की " तैयारी समिति " की में बैठक में मंत्री, विधायक होंगे शामिल : झामुमो जिला प्रवक्ता 



 santosh verma

Chaibasa: आगामी 08 सितम्बर को गुवा में आयोजित होने वाले शहीद दिवस और झारखण्ड राज्य निर्माता व दिशूम गुरु शिबू सोरेन का ' अंतिम जोहार यात्रा ' कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 05 सितम्बर को गुवा के डी. बी. में जिला झामुमो की " तैयारी समिति " की बैठक में तैयारी समिति के मार्गदर्शक मंत्री - विधायक समेत गठित तैयारी समिति के झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान, विकास गुप्ता, अशोक दास, प्रेम मुंडरी,  झामुमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला झामुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक सिंकु, व्यवसाय मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेम गुप्ता, जिला संगठन सचिव वृन्दावन गोप, मन्नाराम कुदादा, नोवामुंडी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम, सचिव अलोक अजय तोपनो, जगन्नाथपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र तिरिया, प्रखंड सचिव आनंद करुवा, जिला सदस्य बामिया माझी, मो. तबारक खान, रिमू बहादुर, बिपिन पुरती आदि शामिल रहेंगे.यह जानकारी झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. श्री लागुरी ने कहा कि झारखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 08 सितम्बर को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आम जनता को श्री सोरेन के हाथों सरकारी लाभ दिलाने के दिशा में जिला झामुमो और जिले के मंत्री और विधायकगण का सहयोग जरुरी है इसलिए 05 सितम्बर को आयोजित बैठक में एक रणनीति बनाई जाएगी. ताकि शहीद परिवार के आश्रितों और आम जनता को शहीद दिवस कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो सके. इधर झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम और सचिव राहुल आदित्य ने भी गठित तैयारी समिति के सभी सदस्यों को गुवा में आयोजित 05 सितम्बर के बैठक में अनिवार्य रूप से दिन के 12 बजे उपस्थित होने की सुचना दी है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post