चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न
विभिन्न उपसमितियों का सृजन साथ ही संयोजक नियुक्त, अनुमंडलीय उपाध्यक्षों एवं मनोनीत कार्यकारिणी सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
santosh verma
Chaibasa ःचाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 153 वीं तथा सत्र 2025-27 की प्रथम बैठक स्थानीय रेस्टुरेंट जे०एच 06 टिप्सी में हुई तय कार्यावाली अनुसार सर्वप्रथम नव निर्वाचित कार्यसमिति का स्वागत एवं अभिनन्दन निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्घोष से किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार मोदी द्वारा सत्र 2023-25 की कार्यसमिति को भंग करने की घोषणा की जिसके पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे को पुष्पगुच्छ एवं संविधान की प्रति भेंट कर विधिवत रूप से कार्यभार सँभालने हेतु आमंत्रित किया गया। चुनाव समिति द्वारा न्याय का हतोड़ा प्राप्त कर निर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे द्वारा बैठक की कार्यवाही आरम्भ की गयी।
सर्वप्रथम कार्यकारिणी सदस्य अंचल पसारी जो व्यक्तिगत कारणों से शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्तिथ थे को शपथ दिलवाई गयी। जिसके उपरांत अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक में चाईबासा चेंबर के सुचारु सञ्चालन हेतु संविधान की सुसंगत धाराओं के तहत विभिन्न उपसमितियों का गठन उनके संयोजकों की एवं आवश्यक पदों पर नियुक्ति की गयी।चाईबासा शहर से कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष विकास गोयल एवं पंकज कुमार चिरानिया को साथ ही जगन्नाथपुर अनुमंडल एवं चक्रधरपुर अनुमंडल से गोपाल प्रसाद खिरवाल एवं सचिन कुमार दास का अनुमंडलीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनयन कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गयी । बैठक कार्यावली के क्रम अनुसार विभिन्न प्रस्ताव के माध्यम से कार्यालय प्रभारी के रूप में अंचल पसारी सह कार्यालय प्रभारी बाबूलाल विजयवर्गीय , अंकेक्षक के रूप में सी०ऐ हर्षित चिरानिया ,क़ानूनी सलाहकार आनंद वर्धन प्रसाद ,प्रेस प्रभारी विवेक कुमार सिन्हा सह प्रेस प्रभारी मृणाल सराफ को अनुमोदन उपरांत नियुक्त किया गया ।
कार्यसमिति द्वारा सदस्यता अभियान हेतु दिनांक 01 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक का समय निर्धारण किया गया जिसके प्रभारी के रूप में पूर्व अध्यक्ष नितिन प्रकाश एवं सह प्रभारी के रूप में निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल नियुक्त किये गए।
सभी सदस्यों हेतु सत्र 2025 -27 हेतु पहचान एवं सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण हेतु दिनांक 01 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक का समय निर्धारण किया गया। जिसके प्रभारी के रूप में निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल नियुक्त किये गए है। बैठक में कुल 34 उपसमिति को कार्यसमिति द्वारा अनुमोदित किया गया जो क्रमश सयोंजक के नाम के साथ निम्नलिखित है चेम्बर भवन समिति नितिन प्रकाश ,खासमहल लीज समिति मधुसूदन अग्रवाल रेल समिति नीरज संदवॉर ,बैंक समिति विकाश गोयल,विधुत समिति गोविंदा खेतान,जी०एस०टी समिति विवेक कुमार सिन्हा, शहरी विकास एवं स्वच्छता समिति निशान चौबे, स्वास्थ्य सह केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट समिति पियूष गोयल ,होटल एवं रेस्टुरेंट समिति सौरभ कुमार गुप्ता ,उधोग समिति पंकज कुमार चिरानिया ,थोक खाद्य समिति पवन कुमार अग्रवाल , श्रम एवं मापतौल समिति निखिल अग्रवाल , वस्त्र एवं होजियरी समिति नितिन अग्रवाल ,कंप्यूटर एवं वेबसाइट समिति आदित्य विक्रम सारडा , वन एवं पर्यावरण समिति अभिषेक मिश्रा ,कानून व्यवस्था एवं यातायात समिति हाजी वकील खान, खुदरा खाद्य समिति गोपाल दाहिमा ,रियल एस्टेट एवं कॉन्ट्रैक्टर्स समिति विकाश कुमार शर्मा, योग समिति सरदार जसपाल सिंह भामरा ,मौसमी कृषि उत्पाद समिति दीपक प्रसाद ,विधिक जागरूकता समिति विकाश दोदराजका ,हार्डवेयर समिति अनूप जोशी ,ऑटोमोबाइल समिति साकेत चौबे ,खान एवं भूतत्व समिति गौतम राठोड ,पेयजल एवं जल संसाधन समिति राकेश अग्रवाल ,डायरेक्ट टैक्स समिति सी० ऐ मुकेश पोद्दार ,रिटेल ट्रेड समिति अमित कुमार रूंगटा ,मोबाइल व्यवसाय समिति मुकेश कुमार मोदी ,खेलकूद समिति पिंटू अग्रवाल , जनसम्पर्क समिति निशा केडिया ,गोल्ड सिल्वर ट्रेड समिति रोशन अग्रवाल ,फ़ूड सेफ्टी समिति राजेश कुमार अग्रवाल ,उपसमिति निगरानी समिति शिबुलाल अग्रवाल,बिल्डिंग मटेरियल ट्रेड समिति विकाश कुमार अग्रवाल । विदित हो अनुमोदित समितियों के कार्यों की समीक्षा दोनों निर्वाचित उपाध्यक्षों समेत निगरानी समिति द्वारा की जाएगी जिसके सयोंजक के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष शिबुलाल अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।
उक्त बैठक में उपस्थापित प्रस्ताव के तहत सदस्य *श्री सुनील कुमार दोदराजका,श्री जीतेन्द्र मद्धेशिया,श्री गोपेश प्रधान एवं श्री मनोज कुमार जिंदल* जिनके द्वारा चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उद्देशयों एवं हितों के विरुद्ध कार्य किया गया है जो चाईबासा चेंबर की संविधान की धारा 14 E का स्पष्ट उलंघन है कार्यसमिति द्वारा उनके विरुद्ध चेंबर विरोधी आरोप गठित कर चाईबासा चेंबर की संविधान की धारा 14 F के तहत *सर्वसम्मति से उनकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है.बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार मोदी चुनाव अधिकारी पंकज चिरानिया एवं बाबूलाल विजयवर्गीय पूर्व अध्यक्ष सह मुख्य ट्रस्टी अनिल खिरवाल,पूर्व अध्यक्ष सह आजीवन ट्रस्टी नितिन प्रकाश,निवर्तमान अध्यक्ष सह आजीवन ट्रस्टी मधुसूदन अग्रवाल अध्यक्ष संजय चौबे उपाध्यक्ष राजीव खिरवाल , दुर्गेश खत्री अनुमंडलीय उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद खिरवाल , सचिन कुमार दास सचिव नीरज संदवॉर सयुंक्त सचिव गोविंदा खेतान , विवेक कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष सी०ऐ मुकेश पोद्दार एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्तिथ थे ।