गोइलकेरा ः कदमडीहा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ईचाहातु में मिड डे मील खाते ही बीमार हुए 20 बच्चे, मेडिकल टीम ने कैंप कर किया उपचार

 गोइलकेरा ः कदमडीहा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ईचाहातु में मिड डे मील खाते ही बीमार हुए 20 बच्चे, मेडिकल टीम ने कैंप कर किया उपचार


santosh verma 

Chaibasa  ःपश्चिमी जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कदमडीहा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ईचाहातु में सोमवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चे फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। भोजन करने के बाद बच्चों को उल्टी, दस्त होने लगी और सिर में चक्कर की भी कुछ बच्चों ने शिकायत की। स्कूल के एकमात्र शिक्षक सुमन कुमार ने मामले से प्रखंड संसाधन केंद्र को अवगत कराया। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयश्री को मेडिकल टीम और एंबुलेंस स्कूल भेजने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ईचाहातु भेजी गई। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से शाम छह बजे तक मेडिकल टीम ने स्कूल में 20 बच्चों का उपचार किया। स्कूल में उपस्थित 34 में से 20 बच्चों के अचानक बीमार पड़ते ही अफरातफरी मच गई। 


खाना खाने के बाद बीमार पड़े बच्चों में मुक्ता मारला, सालुका मारला, मुक्ता पूर्ति, सुंदा मारला, दुगी मारला, दीपक मारला, माल्दा मारला, मेनजारी मारला, महेश पूर्ति, लव किशोर मारला, दशरथ मारला, जयंती मारला, सोमवारी मारला, नीतिमा मारला, नरेंद्र मारला, चरण मारला, मेडे मारला आदि शामिल हैं। सभी कक्षा एक से पांच के बच्चे हैं। डॉक्टरों के अनुसार इलाज के बाद फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए बच्चे खतरे से बाहर हैं। बच्चों को उल्टी, दस्त होने की सूचना मिलते ही स्कूल में ग्रामीणों और अभिभावकों की भी भीड़ जुट गई थी। इलाज के बाद बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post