मुसाबनी/सुनील कुमार साहु: मुसाबनी के विक्रमपुर से धालभुमगढ़ के सुंडीशोल जाने के क्रम में झामुमो नेता सोमेश चन्द्र सोरेन का भालकी पंचायत के कन्यालुका क्लब भवन में जोरदार स्वागत किया गया।
भालकी पंचायत कमिटी झामुमो के द्वारा आयोजित इस स्वागत समारोह में पंचायत अध्यक्ष बिमल कर्मकार, उपाध्यक्ष जयप्रकाश टुडू, युवा नेता राम किस्कु, गुड़ाबांदा प्रखण्ड अध्यक्ष सुराई टुडू, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।
मौके पर मुसाबनी प्रखण्ड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सुना राम सोरेन, रुपेश सोरेन और मंगल सोरेन भी शामिल हुए।
नेताओं ने सोमेश चन्द्र सोरेन का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।