परिवहन मंत्री दीपक बीरुआ के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक पिछड़ा प्रखण्ड में शिलान्यास के दो माह बीतने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से जनता के बीच मायूसी देखी जा रही है

 परिवहन मंत्री दीपक बीरुआ के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक पिछड़ा प्रखण्ड में शिलान्यास के दो माह बीतने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से जनता के बीच मायूसी देखी जा रही है


अंचल अधिकारी के द्वारा भूमि उपलब्ध कराने और सीमांकन होने के बाद भी किस कारण से कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है, समझ से परे है, जनता स्वास्थ्य सेवा की आश में भवन निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार कर रही है

सूत्रों के अनुसार कनीय अभियंता और संवेदक की लापरवाही से कार्य शुरू नहीं हो रहा है।

संवेदक को कार्यदेश मिले दो माह बीत चुका है, फिर भी संवेदक को कार्य करने से कौन रोक रहा है, सवाल के घेरे में जिला परिषद

santosh verma

Chaibasa ःपरिवहन मंत्री दीपक बीरुआ के द्वारा शिलान्यास किया गया टोनटो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है, जबकि अंचल अधिकारी के द्वारा जमीन उपलब्ध करा दी गई है, मुंडा और गांव के लोगों के सामने सीमांकन की प्रक्रिया हो चुकी है। लेकिन कार्य शुरू नहीं हो रहा है, कार्य शुरू होने में बाधा कहां है, किस कारण से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है, जिला परिषद इस मामले में गंभीर क्यूं नहीं है, इन्हीं सवालों के बीच स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने से टोटो प्रखण्ड के लोग जवाब की तलाश कर रहे हैं। मंत्री जी के प्रयास से पूरे प्रखण्ड की जनता को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य पूरा होने और समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होने पर चाईबासा और जमशेदपुर मरीज को ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। डीडीसी और सीएस इस स्वास्थ्य भवन की सारी प्रक्रिया को बहुत ही तेजी के साथ पूरा किया, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं होना जनता के साथ धोखा है।


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post