Saraikela Crime Meeting: सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में मासिक अपराधिक गोष्ठी का आयोजन


सरायकेला: सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त अपराध गोष्ठी में आने वाले पर्व त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


साथ ही अगस्त माह के अपराधों की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक मामलों के निष्पादन का आदेश दिया गया। साथी विगत माह में 3 या उससे अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया गया।


बैठक में अपराध नियंत्रण, सड़क सुरक्षा, नशा व अवैध शराब पर कार्रवाई, लंबित वारंट-कुर्की, साइबर अपराध और अफीम की खेती रोकथाम जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने, बलात्कार और पोक्सो मामलों का 60 दिन के भीतर निष्पादन, तथा डायल-112 शिकायतों पर 10 मिनट के अंदर प्रतिक्रिया देने का सख्त निर्देश दिया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post